ओड़िशा की बाघिन “जिन्नत’’ स्वर्णरेखा नदी पार कर चाकुलिया वन क्षेत्र पहुंची, लोगों में दहशत का माहौल
चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) पूर्वी सिंहभूम जिले के गुड़ाबांदा वन क्षेत्र से बाघिन जिन्नत चाकुलिया रेंज के नयाग्राम बेनसोल, राजाबासा जंगल की और चली गई है. ओड़िशा के वन विभाग की ओर से बाघिन का नाम जिन्नत रखा गया है. फॉरेस्टर कल्याण महतो के मुताबिक जीपीएस ट्रैकर की मदद से लगातार जानकारी प्राप्त की जा रही है. उन्होंने बताया कि बाघिन के करेंट लोकेशन को ट्रैक किया गया है. बाघिन गुड़ाबांदा रेंज से चाकुलिया रेंज में प्रवेश कर चुकी है. श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र के अपोजिट वन क्षेत्र में विचरण कर रही है. ओड़िशा और झारखंड का वन विभाग लगातार इसपर नजर बनाए हुए हैं. बाघिन जिन्नत लगभग तीन वर्ष की आयु वर्ग की बताई जा रही है. सोमवार सुबह को गुड़ाबांदा के बालिजुड़ी पंचायत से स्वर्णरेखा नदी को पार करते हुए चाकुलिया रेंज में प्रवेश कर चुकी है. इससे क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है और हर जुबान पर बाघिन की चर्चा है.