छठ पूजा के पावन अवसर पर बड़ा बांध छठ घाट पर रोटी बैंक की ओर से पूजन सामग्री का नि:शुल्क वितरण
रिपोर्टर : मौसम गुप्ता
दुमका । गुरुवार को लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर रोटी बैंक दुमका की ओर से बड़ा बांध स्थित छठ घाट पर श्रद्धालुओं के बीच दूध, गंगाजल, फल, अगरबत्ती और अन्य पूजन सामग्री का नि:शुल्क वितरण किया गया। अवसर पर रोटी बैंक के संस्थापक जतिन कुमार ने कहा कि यह पहल छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं की सेवा के उद्देश्य से की गई, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। छठ पूजा बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में प्रमुखता से मनाया जाने वाला पर्व है, जिसमें श्रद्धालु उगते और डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते हैं।
रोटी बैंक की अध्यक्ष सह दंत चिकित्सक डॉक्टर श्वेता स्वराज ने ने बताया कि हर साल हम जरूरतमंदों और श्रद्धालुओं की सेवा के लिए यह प्रयास करते हैं। इस बार भी छठ घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं के बीच दूध, फल और अगरबत्ती समेत अन्य पूजन सामग्री का वितरण किया गया ताकि वे सुगमता से पूजा-अर्चना कर सकें। छठ पूजा के लिए व्यापक तैयारियाँ की जा रही हैं। सुरक्षा और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है ताकि श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के पूजा कर सकें। छठ पूजा का यह आयोजन न सिर्फ धार्मिक आस्था बल्कि सामुदायिक सहयोग और सेवा की भावना को भी बढ़ावा देता है। रोटी बैंक की यह पहल निश्चित रूप से समाज के लिए एक प्रेरणादायक है। इस अवसर पर प्रशिक्षु डीएसपी आकाश भारद्वाज,चंचल सिंह, अभिषेक रंजन व अन्य मौजूद थे।
