Spread the love

डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर भाजपाइयों ने उनकी प्रतिभा पर माल्यार्पण कर किया श्रद्धांजलि अर्पित

दुमका (मौसम गुप्ता) बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की पुण्यतिथि के अवसर पर शुक्रवार को भाजपा दुमका के कार्यकर्ताओं ने अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष श्रीधर दास के नेतृत्व में डीसी चौक स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब के विचारों और उनके संघर्षों को याद करते हुए संविधान के प्रति उनके अमूल्य योगदान की सराहना की। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि डॉ अंबेडकर ने सामाजिक समानता और न्याय के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। उनका जीवन और विचार हमें प्रेरणा देते हैं और एक सशक्त और समान समाज के निर्माण के लिए प्रेरित करते हैं। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य निवास मंडल, डॉ अंजुला मुर्मू,शर्मिला सोरेन,जिला महामंत्री पवन केशरी,जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह बिट्टू,मार्शल ऋषिराज टुडू,विवेकानंद राय,गुंजन मरांडी,बिमल मरांडी,रूपेश मंडल,अमन राज,दीपांशु कोचगावे, ओम केसरी,दिनेश सिंह सहित अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने बाबा साहेब के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया और उनके योगदान को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का आह्वान किया।

You missed