Spread the love

आदिवासी सेना” के केन्द्रीय अध्यक्ष अजय कच्छप के पहल पर जतरा स्थल पर जतरा खुटा का हुआ शिलान्यास-

नामकुम । सोमवार को “आदिवासी सेना केन्द्रीय समिति एवं नामकुम प्रखण्ड मुखिया संघ के संयुक्त तत्वावधान में प्रखण्ड के 12 पड़हा क्षेत्र के रामपुर पंचायत के रामपुर जतरा स्थल एवं हाहाप-पंचायत के चरनाबेडा जामुन टोली जतरा स्थल नामकुम में जतरा खुटा का शिलान्यास मादी पाहान,बैजनाथ लकडा़,करन पाहान के संयुक्त तत्वाधान में सांस्कृतिक,पारम्पारिक,विधि-विधान से पुजा कर किया गया । मुख्य अतिथि आदिवासी सेना के केन्द्रीय अध्यक्ष अजय कच्छप ने कहा कि “आदिवासी सेना” के नेतृत्व में समस्त झारखंड राज्य में क्षेत्रानुसार स्थानीय सामाजिक व क्षेत्रीय संगठनों से मिलकर राज्य के समस्त आदिवासी से जुडा हुआ सांस्कृतिक व धार्मिक जतरा स्थल,सरना स्थल,मसना स्थल,गाँवा देवी मण्डप व अन्य समस्त धार्मिक सामाजिक स्थलों को सुरक्षित व संरक्षित कर रखने के लिए सबसे पहले जतरा स्थलों को प्राथमिकता के आधार पर कार्य प्रारम्भ किया गया है जो कि राँची जिला के नगडी़ प्रखण्ड क्षेत्र के चेटे पंचायत में निर्मित “ऐतिहासिक 22 पड़हा शक्ति खुटा सांगा पड़हा जतरा स्थल चेटे” के तर्ज पर सभी जतरा स्थलों पर जतरा खुटा का निर्माण कराया जायेगा। जिसकी शुरुआत आदिवासी सेना ने राँची जिला के नगडी़ प्रखण्ड के चेटे,तिरिल लाबेद कुटे जतरा स्थल,हडसेर जतरा एवं नामकुम क्षेत्र के हाहाप पंचायत के चरनबेडा जामुनटोली जतरा स्थल एवं रामपुर-पंचायत के 12पड़हा सोहराई जतरा स्थल रामपुर में जतरा खुटा निर्माण का शिलान्यास कर कार्य प्रारम्भ किया गया । प्रखण्ड मुखिया संघ के सचिव सह हाहाप-पंचायत मुखिया नानहे कच्छप ने बताया कि आदिवासी सेना के पहल पर फाफी जगह उस क्षेत्र के पहचान के लिए जतरा खुटा का लगातार निर्माण कराया जा रहा है जिससे देखते हुए म�

Advertisements

You missed