विघायक समीर मोहंती के पहल पर सिजबेड़िया गांव में होगी सड़क का निर्माण, पहुंची गांव पांच सदस्य सर्वे टीम…
चाकुलिया: विश्वकर्मा सिंह
चाकुलिया प्रखंड के जुगीतोपा पंचायत के सिजबेड़िया गांव में पहुंच पथ निर्माण के लिए गुरुवार को पांच सदस्यीय टीम द्वारा सर्वे किया गया. ज्ञात हो कि इससे पहले भी विधायक समीर मोहंती ने तत्कालीन उपविकास आयुक्त प्रदीप प्रसाद को साथ लेकर सिजबेडिया गांव पहुंचे थे तथा गांव तक पहुंच पथ नहीं होने से गांव के निवासियों को हो रही परेशानी से अवगत कराए थे. विधायक द्वारा इस विषय को लेकर समय समय पर विधानसभा में भी आवाज उठाई गई थी. ग्रामीण कार्य विभाग से पथ का निर्माण हेतु पत्राचार भी किया गया था.
विगत दिन विधायक के अनुशंसा के आलोक में उक्त पथ का प्राक्कलन तैयार कर तकनिकी स्वीकृति भी प्राप्त कर ली गई. अब प्रशासनिक स्वीकृति हेतु गुरुवार को ग्रामीण कार्य विभाग के ईएसई इंद्र मोहन चौधुरी के नेतृत्व में पांच अभियंताओं की टीम ने स्थल विजिट किया तथा ग्रामीणों को आश्वस्त किया किया की अब बहुत जल्द पथ का निर्माण कराया जाएगा. इस मौके पर कर्यापालक अभियंता राजेश रजक, गौतम दास, विशाल बारीक, प्रणव बेरा, राजा बारिक, बुबाई दास आदि उपस्थित थे.
