पोटका थाना के हाता से जमशेदपुर जाने वाला मुख्य मार्ग पर तेतला में खड़े हाईवा को पीछे से चेचिस जोरदार टक्कर मार देने से चेची हो गया बुरी तरह खतिग्रस्त एवं ड्राइवर घायल…
अभिजीत सेन:
जमशेदपुर /पोटका
पूर्वी सिंहभूम पोटका थाना अंतर्गत हाता से जमशेदपुर जाने वाला मुख्य मार्ग तेतला टर्निंग काली मंदिर के सामने सुबह 4:00 से 4:30 बजे खड़े हाईवा के पीछे चेचिस जोरदार टक्कर मार देने से चेचिस गाड़ी बुरी तरह खतिग्रस्त हो गया , एवं ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया।
पीछे से आ रहे थे और चेचिस गाड़ी के ड्राइवर द्वारा घायल ड्राइवर को अस्पताल भेजा गया। सूचना पाकर पोटका पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है।
