Spread the love

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर केजीबीभी सरायकेला में डीएसडब्ल्यूओ के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम…

सरायकेला – संजय मिश्रा

Advertisements

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सरायकेला में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सत्या ठाकुर के नेतृत्व में विद्यालय की छात्राओं के बीच स्लोगन राइटिंग एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मौके पर विजेता छात्राओं को जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सत्या ठाकुर के द्वारा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सत्या ठाकुर ने उपस्थित छात्राओं को बाल विवाह कुप्रथा एवं जेंडर असमानताओं के संबंध विस्तार पूर्वक जानकारी दिए।

मौके पर जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी संतोष ठाकुर और जिला बाल कल्याण समिति के जुझार सोरेन एवं पद्मश्री छुटनी महतो मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन युवा एवं कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। मौके पर छुटनी महतो ने बाल विवाह का पुरजोर विरोध करने की मांग। एवं अपने बाल विवाह के कारण झेली हुई तकलीफों को छात्राओं के साथ शेयर किया। तथा बाल विवाह मुक्त सरायकेला अभियान के प्रति जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सत्या ठाकुर के साथ अपना समर्थन जताया।

Advertisements

You missed