Spread the love

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का हुआ आयोजन…

सरायकेला – संजय मिश्रा । नेहरू युवा केंद्र सरायकेला-खरसावां, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं एनआर प्लस टू उच्च विधालय सरायकेला के संयुक्त तत्वावधान में एनआर प्लस टू उच्च विधालय सरायकेला में मंगलवार को जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिलाओं पर आयोजित कार्यक्रम में जिलेभर के सभी प्रखंडों से युवाओं ने भाग लिया।कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिन्हा एवं सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने स्वामी विवेकानंद के चित्र के समीप दीप प्रज्वलित कर किया।

मौके पर शॉल ओढ़ाकर एवं मोमेंटॉ देकर अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि इस अमृतकाल में शक्ति युवाओं के हाथ में है। और इसे हमें सही दिशानिर्देश में ले जाना है। युवा खुद को सशक्त, जागरूक और शिक्षित बनाएं। युवाओं को कानून, सरकार की नीतियों, कौशल विकास, स्वास्थ्य, कर्तव्यों का पालन करते हुए और जीवन कौशल के प्रति जागरूक होकर स्वरोजगार की ओर बढ़ना है। आज का युवा इंटरनेट से काफी जुड़ा है, हम इंटरनेट से काफी जानकारियां हासिल होती है।

कार्यक्रम में अतिथि मनोज कुमार चौधरी ने युवाओं से कहा कि पढ़ाई के साथ ही हमें व्यवहारिक ज्ञान पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। तभी हम प्रत्येक फील्ड में कारगर साबित हो सकते हैं। माई भारत पोर्टल के महत्व पर आधारित प्रथम सत्र जिला युवा अधिकारी क्षितिज द्वारा लिया गया।

उन्होंने युवाओं का युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा संचालित MYBharat वेबसाइट में पंजीकरण करवाया और इस वेबसाइट मे 15-29 वर्ष के युवा वर्ग को जुड़ने के लिए आग्रह किया। और इसका महत्व बताते हुए कहा कि कैसे युवा इस वेबसाइट से जुड़ कर कौशल विकास, रोजगार से संबंधित जानकारी एवं स्वयं सहायता करते हुए राष्ट्र निर्माण मे भागीदारी कर सकते हैं।

साथ ही द्वितीय सत्र में काशी साहू कॉलेज सरायकेला की डॉ. श्रीमती विनिता उरावं द्वारा नारी शक्ति पर चर्चा की। और आहवान किया कि युवाओं की भूमिका लोकतंत्र में जनभागीदारी से सफल होगा। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी युवतियों को राष्ट्र निर्माण में और भी अग्रसर होकर सकारात्मक भूमिका निभाने की अपील की। तृतीय सत्र में विधालय के शिक्षक मुरारी प्रसाद सिंह ने मोटा अनाज पर सत्र लेते हुए बताया कि वर्ष 2023 को भारत सरकार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष घोषित किया गया है।

उन्होंने विस्तार से मोटे अनाज पर जानकारी देते हुए कहा कि समाज में हर तरह का पोषक तत्व मजबूत है। मोटे अनाज में बाजरा, रागी, कोदरा आदि आता है। डॉ मनोज महतो द्वारा राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर चर्चा की गई। साथ ही साईं नाथ यूनिवर्सिटी की श्रीमती रचना रश्मि ने आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव पर जागरुक करते हुए सभी 18 वर्ष के युवाओं को वोट देने के महत्व पर प्रकाश ड़ाला। कार्यक्रम के आखिरी सत्र में मॉक यूथ पार्लियामेंट का आयोजन किया गया। जैसे कि संसद भवन पर बहस की जाती हैं, वैसे ही स्थानीय मुद्दा पर पक्ष और विपक्ष में बहस की गयी। जिसे विधालय के शिक्षक वासुदेव राम एवं कमलेश कुमार प्रजापति द्वारा संचालित किया गया।

मंच का संचालन विधालय की शिक्षिका श्रीमती शिल्पा जूलियट द्वारा किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी की गई। इस मौके पर जनप्रकाश संस्थान के निदेशक रामनाथ मिश्र एवं जिले के सभी प्रखंडों से आए युवा मंडल के सदस्य, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक एवं अन्य संस्थान के छात्र एवं छात्रा उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed