महाशिवरात्रि के अवसर पर बहरागोड़ा के अंबेश्वर मंदिर उमड़ी भक्तो की भीड़, 1 किलोमीटर लाइन लगाकर किया जलाभिषेक
Advertisements
Advertisements
बहरागोड़ा (देवाशीष नायक) प्रखंड के शासन गांव में महाशिवरात्रि के अवसर पर उमडी की भक्तों भीड़. शासन गांव की अंबेश्वर बाबा की धाम में महाशिवरात्रि को लेकर लोग भक्ति में डूबे हुए हैं. इस अवसर पर मंदिर परिसर में काफी मात्रा से भीड़ जुटी हुई है. शासन की अंबेश्वर बाबा का मंदिर 80 साल से महाशिवरात्रि धूमधाम से चलते आ रही है. इस दौरान उड़ीसा से काफी मात्रा से भक्त पहुंच कर पूजा अर्चना की हैं. 1 किलोमीटर लाइन लगाकर शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया. इस संबंध में शासन की कमेटी के सदस्यो ने कहा की यहां महाशिवरात्रि में जो मानसिक करते हैं उनका मनाशकामना का पूर्ण होती है.
Related posts:
चाण्डिल में चल रहा है भूमाफिया का गंदा खेल, जमीन सीमांकन के नाम पर ग्रामीणों को बना रहें है अपना मोह...
जनजातीय क्षेत्रों में विदेशी और बाहरी संस्कृति के द्वारा अतिक्रमण पर रोकथाम को लेकर आदिवासी हो समाज ...
SARAIKELA NEWS : गीता यज्ञ के शुभारंभ के शुभ अवसर पर बाल कलाकारों ने छऊ नृत्य के प्रदर्शन से भक्तों ...