Spread the love

विरसा जयंति और झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर कोलाबीरा फुटवॉल मैदान में भव्य विलुप्त परम्परा कला-सांस्कृति कार्यक्रम-2023 का आयोजन की प्रथम तैयारी बैठक संपन्न…

सरायकेला (सुदेश कुमार) विरसा जयंति और झारखंड स्थापना दिवस को लेकर जी एफ ए कोलाबीरा के वैनर तले भव्य विलुप्त परम्परा कला-सांस्कृति कार्यक्रम -2023 का दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । गम्हरिया-13 के जिला परिषद् सदस्य,पूर्व राष्ट्रीय फुटवॉल खेलाडी सह सासंद प्रतिनिधि खेल प्रकोष्ट शंभु मंडल के द्वारा जीएफए कोलाबीरा के सहयोग से 15 और 16 नम्बर को कोलाबीरा मैदान में किया जा रहा है । जिसे लेकर जी एफ ए कोलाबीरा कमिटी के सदस्यों के साथ बैठक किया गया । बैठक के दौरान कमिटी सदस्यों औरं शंभु मंडल ने कोलाबीरा फुटवॉल मैदान का निरक्षण किया और तैयारी को लेकर चर्चा किया गया ।

वही आयोजक कमिटी के अध्यक्ष शंभु मंडल ने बताया की इस वर्ष झारखंड के कई ऐसे विलुप्त परंम्परा गत नाच गान है उन्हें इस कार्यक्रम में प्राथमिकता दिया जा रहा है । जिससे उन कलाकारों को प्रोत्साहन मिल सके । वही शंभु मंडल ने बताया की कार्यक्रम में अर्जृन मुण्डा और प्रदेश अघ्यक्ष बीजेपी के बाबूलाल मारांडी मुख्यअतिथि के रूप में शामिल रहेंगें । विशिष्ठ अतिथि में मीरा मुण्डा और उद्द्याटन कर्त्ता पद्मश्री छुटनी महतो रहेंगें । जिसे लेकर जी एफ ए कोलाबीरा के सदस्यों में काफी उत्साह देखा जा रहा है । वही शंभु मंडल ने बताया कि कार्यक्रम को भव्य और सुन्दर बनाने को लेकर जीएफए के सदस्य तैयारी में जुट गये है ।

इस मौके पर शंभु मंडल के साथ में शंभु मुखी, काली पद सरदार, विनोद मंडल, कालीचरण किस्कु, सुरज मंडल, अमर सरदार, कृष्ण मंडल, मंगल मार्गी, हरि नायक, राकेश महतो, लाखपति महतो, आस्तिक सरदार, गदाधर महतो आदि बैठक में शामिल थे ।

Advertisements

You missed