9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर टाईगर जयराम महतो की दाहाड़ चावलीबासा में…
चांडिल (सुदेश कुमार, 7004205447) झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा का ईचागढ़ विधानसभा स्तरीय बदलाव संकल्प महासभा 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर चावलीबासा, बड़ामाटांड स्थित फुटबॉल मैदान में आयोजित किया जाएगा। महासभा का आयोजन दोपहर दो बजे से किया जाएगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्टी के सुप्रीमो टाईगर जयराम महतो शामिल होगें ।
संकल्प सभा की जानकारी जेबीकेएसएस के सुनील कुमार महतो ने दी. बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर चार अगस्त रविवार को पार्टी के सभी पदाधिकारी, सक्रिय कार्यकर्ता व समर्थकों के बीच बैठक का आयोजन चौका मोड़ स्थित नवदुर्गा मंदिर प्रांगण में सम्पन्न हुई ।
बैठक में 9 अगस्त को होने वाली महासभा की तैयारी को लेकर रूपरेखा तैयार किया गया । और बताया की 2024 की लोक सभा में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में वेहतर प्रदर्शन रहा । अब विधानसभा चुनाव में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा अपना प्रत्याशी उतार कर संगठन के नीति सिद्धांत को लेकर जनता के बीच जाने की तैयारी में जुट गया है.
