चाकुलिया में गूंज मेला के छठे दिन भी बॉलीवुड और बंगला के गानों पर थिरके लोग…
विश्वकर्मा सिंह चाकुलिया:चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित डाकबंगला परिसर में नेताजी सुभाष पब्लिक वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित 19 वें नेताजी सुभाष मेला सह गूंज महोत्सव के छठे दिन रविवार की देर शाम को म्यूजिकल नाइट कार्यक्रम में बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर तरन्नुम मलिक जैन शामिल हुई. इस अवसर पर विधायक समीर कुमार मोहंती ने पुष्प गुच्छ देकर और पारंपरिक टोपी पहनकर उनका स्वागत किया.
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान तरन्नूम मलिक जैन ने कहा कि गूंज जैसा 9 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित करना मामूली बात नहीं है. इसके लिए विधायक समीर कुमार मोहंती धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा की गूंज महोत्सव का आयोजन एक सराहनीय कदम है. इसके लिए सभी लोगो को विधायक का साथ देना चाहिए.
तरन्नुम मलिक जैन ने मौके पर सैयांरा में सैयांरा सैयांरा में सैयांरा.. सितारों के जाहांन में मिलेंगे अब यारा, जोदी तोर डाक सुने केओ ना आसे तोबे एकला चलो रे, बंदे मातरम, हवा को सोखियां, चिरोदीनी तुमी जे आमार जुगे जुगे आमी तोमारी सहित बॉलीवुड और बंगला के कई गानों की बौछार कर दिया.
इस दौरान तरस्रम ने पंडाल में उपस्थित लोगों को खुब झुमाया. इस मौके पर पति रविन्द्र जैन, भतीजे अमीत जैन, देश के प्रसिद्ध एंकर शशि प्रकाश वमिश्रा, ओडिशा के बीजेडी सांसद ममता महंता, समाजसेवी विनोद सिंह, प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय, गौतम दास, प्रणव बेरा, राकेश मोहंती, शुभदीप दास, विशाल बारिक, राजा बारिक आदि उपस्थित थे.
