ट्रक लदे अवैध शराब सहित एक गिरफ्तार, पुलिस ने किया खुलासा अवैध शराब बरामद…
रामगढ़ ब्यूरो इन्द्रजीत कुमार
रामगढ़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किशोर कुमार रजक ने कार्यलाय में संध्या कालीन के समकक्ष प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। इसी दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किशोर कुमार रजक ने कहा कि जिले के वर्तमान पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय को मिली गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किशोर कुमार रजक के द्वारा गठित टीम को विगत दिनांक 10 सितंबर 2023 को रात्रि में गुप्त सूचना मिली कि बोकारो- रामगढ़ की तरफ से एक 12 चक्का वहां पर अवैध शराब लोड कर हजारीबाग की ओर ले जाया जा रहा हैं। मिली गुप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई कुजू ओपी थाना क्षेत्र में उपस्थित पुलिस पदाधिकारी एवं दल बल के साथ कुजू ओपी थाना क्षेत्र में सूचना संकलन करते हुए। आरा कांटा चेक पोस्ट के पास पहुंचा।
कुजू पुलिस ने देखा कि एक 12 चक्का ट्रक वाहन मांडू की तरफ जा रहा जा रही हैं। इसे रोकने का इशारा किया गया। ट्रक वाहन चालक फनी राम स्थानीय पुलिस गाड़ी को देखकर वहां को भागने लगा। जिससे पीछा की गई। नया मोड़ पास वाहन को चालक सहित पकड़ा गया। वहां चालक से पुलिस को देखकर भागने तथा वहां लोड वस्तु के बारे में पूछे पर बताया कि वहां पर राशन का सामान लोड हैं। पश्चात ट्रक वाहन संख्या जेएच-10 एई 4271 के डाला की जांच किया गया। ट्रक वाहन पर गॉडफादर बियर का पेटी लोड हैं। बारह चक्का चालक फनी रामसे कड़ाई से पूछताछ करने पर बीयर की पेटी को वहां पर दूसरे चालक के द्वारा बोकारो जिला में लोड कराया गया। दूसरे चालक बोकारो से वहां जंगल के रास्ते से छिपाते छुपाते मांडू लगाया जा रहा था। इसे मांडू के जंगल क्षेत्र में जाकर खड़ा कर देना था।
जिसके बाद दूसरा वहां चालक जाकर आगे की तरफ से ले जाता। ट्रक वाहन चालक फनी राम से आवश्यक पुछताछ करने पर ट्रक वाहन संख्या जेएच 10 एई 4271 तथा उसे पर लोडिंग बियर शराब का आवश्यक जांच हेतु कुजू ओपी थाना क्षेत्र लाया गया। जांच के क्रम में वाहन चालक के द्वारा वाहन एवं उसे पर लदे बियर शराब से संबंधित कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। ओर ना ही के अंदर वाहन एवं वाहन पर लदा बियर शराब से के संबंधित कोई भी वैध कागजात पाया गया। इसके बाद पड़काये गए। ट्रक वाहन संख्या जेएच10 एई 4271 पर लदे बियर का जांच किया गया तो पाया गया कि ट्रक वाहन के डाला पर गार्डफादर कंपनी का करीब एक 1375 पेटी बियर शराब लोड हैं। प्रत्येक अवैध शराब पेटी में 650 मिलीलीटर का 12 पीस गॉडफादर कंपनी का बोतल मौजूद हैं।
करीब 16530 गॉडफादर कंपनी का बीयर बोतल हैं। काफी देर तक उक्त ट्रक वाहन एवं उसे पर लगा बियर बोतल का कोई पेट दावेदार उपस्थित नहीं हुआ। इसके बाद वाहन लदा बियर का पेटी जप्त किया गया। फनीराम राम 50 वर्ष के करीब पिता महंगा राम ग्राम कंचकिरो टोला बुटबरिया थाना पेक नारायणपुर, जिला बोकारो रहने वाले हैं। उक्त मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किशोर कुमार रजक, पुलिस निरीक्षक सुरेश लिंडा, मांडू अंचल, पुलिस अवर निरीक्षक विनय कुमार थाना प्रभारी, सुजीत सिंह, नागेश्वर विश्वकर्मा, योगेंद्र प्रसाद महतो छापेमारी दल बल शामिल हुए।