Spread the love

जॉब कैम्प :

मॉडल कैरियर सेंटर सह जिला नियोजनालय परिसर में एक दिवसीय रोजगार शिविर आज, 18 से 45 वर्ष के अभ्यर्थी ले सकेंगे भाग…

सरायकेला (संजय मिश्रा )। 

Advertisements
Advertisements

मॉडल कैरियर सेंटर सह जिला नियोजनालय सरायकेला-खरसावां में पूर्वाह्न 10 बजे से रोजगार शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला नियोजन पदाधिकारी रवि कुमार ने बताया कि शिविर में कंस्ट्रक्शन एवं सर्विसेज सेक्टर की प्रतिष्ठित संस्था टीके कंस्ट्रक्शन एंड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटिड द्वारा टेलीकॉलर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, फील्ड एग्जीक्यूटिव, फीटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, सिविल सुपरवाइजर, इंजीनियर, कारपेंटर, प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर, बिजनेस डेवलपमेंट ऑफिसर, एचआर एग्जीक्यूटिव सहित विभिन्न पदों पर सरायकेला, जमशेदपुर, चाईबासा एवं अन्य जिलों में नियुक्त करने हेतु युवाओं का चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी द्वारा सम्मानजनक वेतन का भुगतान किया जाएगा।

साथ ही उन्हें पीएफ, ईएसआईसी, मेडिकल सहित अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएगी। रोजगार शिविर में भाग लेने हेतु अभ्यर्थियों का उम्र 18 से 45 वर्ष के बीच होना चाहिए। शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम मैट्रिक (10 वीं) उतीर्ण होनी चाहिए। उन्होंने जिले के सभी योग्य अभ्यर्थियों से आह्वान किया कि उक्त रोजगार शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें एवं रोजगार के अवसर प्राप्त करें। इसकी पूरी प्रक्रिया पूर्णतः नि:शुल्क है।

Advertisements

You missed