विवेकानंद कृषि मित्र प्रकल्प योजना अन्तर्गत चयनित किसानों का हुआ एक दिवसीय प्रशिक्षण…
रांची: अर्जुन कुमार
अनगड़ा रामकृष्ण मिशन विवेकानंद शैक्षिक एवं अनुसंधान संस्थान रामकृष्ण मिशन आश्रम मोराबादी रॉंची द्वारा संचालित विवेकानंद कृषि मित्र प्रकल्प योजना अन्तर्गत नवागढ़ पंचायत के चयनित 154 किसानों का एक दिवसीय प्रशिक्षण गेतलसुद स्थित कृषि प्रत्येक्षण फार्म में किया गया। इस योजना अन्तर्गत सभी किसानों का काऊ फर्श बना दिया गया है। ताकी जैविक तरल एवं ठोस खाद असानी से किसान बना सके। विदित हो कि आदिवासी आदर्श नवागढ़ पंचायत को जैविक पंचायत के रूप में विकसित करना है। प्रशिक्षण में दिव्यायन कृषि विज्ञान के कृषि वैज्ञानिक डॉ. मनोज सिंह ने किसानों को जैविक खाद बनाने की तकनीक के साथ हराखाद जैसे ढैंचा आदि का उपयोग से लाभ के सम्बन्ध मे विस्तार पूर्वक बताया।
वहीं स्वामी भवेषानन्द जी महराज सचिव रामकृष्ण मिशन आश्रम ने किसानों को अपने जमीन को उपजाऊ बनाने हेतु टेपरोसिया पौधे, मवेशियों का चारा हेतु सुबबुल आदि लगाने का सलाह दिये इसके साथ – साथ पांच सुत्र शिक्षा, संस्कार, संगठन, समेकित जैविक खेती एवं दान को अधार मानकर कार्य में लगे रहेने से पंचायत का विकास अवश्य होगा किसानों, को सलाह दिये । मौके पर स्वामी निशिचितानन्द जी महराज, जिला परिषद सदस्य राजेन्द्र शाही मुण्डा, नवागढ़ मुखिया, भुवनेशवर बेदिया, अजित उपाध्याय, एस्टीआई हब के प्रोजेक्ट कॉर्डीनेटर सुदिप्त सतपथी, प्रोजेक्ट असिस्टेंट गम्भीर महतो, रोहित शाही, तुलसी महतो, संतोष बेदिया, जगदीश भोगता, नरेन्द्र नाथ बेदिया, बिसेशवर महतो, आदि के अलावा लगभग 150 ग्रामीण उपस्थित थे।