व्रजपात से एक की मौत…
सरायकेला Sanjay: खरसावां थानांतर्गत रायडीह गांव में बीती शाम हुई वज्रपात से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। मृतक की पहचान 68 वर्षीय सुरेश महतो के रूप में की गई। मंगलवार को रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से मृतक के शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को मृतक घर के आंगन में बैठा हुआ था इस बीच हल्की बारिश के साथ हुई वज्रपात की चपेट में आ गया। घटना के बाद परिजनों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
