Spread the love

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में महिला समुह के बीच एक लाख

20 हजार का दिया गया चेक….

चांडिल (बिधुत महतो) सरायकेला खरसावां जिला के कुकड़ु प्रखंड के कुकड़ु पंचायत में आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दुसरे चरण में जेएस एलपीएस के महिला समुह के बीच कुल 1 लाख 20 हजार रुपए का चेक दिया गया। वहीं जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया। विधवा व बृद्धा वस्था पैंसन व मनरेगा जाब कार्डों का त्वरित निष्पादन किया गया। लाखों रूपये की परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया ।

ज़िप उपाध्यक्ष मधुश्री महतो,बीडीओ राकेश गोप , प्रखंड प्रमुख प्रतिमा सिंह पातर, मुखिया राधिका सिंह मुण्डा, 20 सुत्री अध्यक्ष शक्ति पद महतो ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वही कार्यक्रम में फुलो झानो योजना के लाभुकों को दस- दस हजार का डेमो चेक दिया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों में लोगों ने आवेदन दिया। सभी विभागीय स्टालों में सरकार द्वारा दिया जा रहा कल्याणकारी योजनाओं का जानकारी दिया गया। वहीं बीडीओ राकेश गोप ने कहा की आपकी योजना आपकी सरकार आपकी द्वार कार्यक्रम का दुसरे चरण में परिसम्पत्तीयों का वितरण किया गया।

उन्होंने कहा कि फुलों झानो आशिर्वाद योजना के तहत लाभुकों को चेक दिया गया। उन्होंने कहा कि महिला समिति के बीच चेक का वितरण किया गया । कहा कि जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण भी किया गया। कहा कि फिर से दुसरे चरण की शुरुआत झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा करने का निर्देश दिया गया है ।