झाड़ग्राम स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 3 पर ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत…
विश्वकर्मा सिंह चाकुलिया :बरसोल थाना अंतर्गत जयपूरा गांव के पियन जयंत साहू (42) वर्षीय व्यक्ति बीते मंगलवार को झाड़ग्राम स्टेशन में प्लेटफार्म नंबर 3 पर ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. बुधवार को शव पोस्टमार्टम होने के बाद जयपूरा अपने गांव आने के बाद परिवार में मातम छा गई. जानकारी के मुताबिक बीते मंगलवार सुबह अपने मोटरसाइकिल को दरीशोल फॉरेस्ट गेस्ट हाउस में कृष्णा मुंडा के पास छोड़कर झाड़ग्राम अपने भतीजा के पास जाने की बात कहे थे. रात 11 बजे तक घर नहीं लौटने पर चारों तरफ कोजबीन की गई. लेकिन कुछ पता नहीँ चला देर रात को झाड़ग्राम स्टेशन थाना से परिजनों के पास फोन आने पर पता चला कि घटना घटी है. उसके बाद उनके भाई स्टेशन जाकर पता करने पर मृतक की शिनाख्त की गई.
Related posts:
Chandil मणिपुर की वर्त्तमान स्थिति पर गहरी पीड़ा व्यक्त करते हुए सोमवार को एआईडीएसओ अखिल भारतीय कमिटी...
बहरागोड़ा : अवैध रूप से बालू ढुलाई करने वाले वाहनों को छापेमारी के दौरान अंचलाधिकारी ने किया जब्त
मानगो एन एच 33 स्थित कौशल केंद्र में चोरों ने 10 लाख मूल्य के सामानों पर किया हाथ साफ पुलिस जांच में...
