Spread the love

पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक सभा और कैंडल मार्च का आयोजन

घाटशिला । 22 अप्रैल, 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष भारतीय नागरिकों को श्रद्धांजलि देने हेतु घाटशिला में एक शोक सभा एवं कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम झारखंड प्रदेश कांग्रेस सचिव एवं जिला 20 सूत्री कार्यक्रम समिति के सदस्य श्री सनत चक्रवर्ती की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत दो मिनट के मौन व्रत के साथ हुई, जिसके माध्यम से शहीदों के प्रति सम्मान व्यक्त किया गया। अपने संबोधन में श्री चक्रवर्ती ने कहा, “यह सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक दुखद और शोकपूर्ण क्षण है। हम सभी पीड़ितों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। आतंकवाद मानवता का सबसे बड़ा दुश्मन है, और हम सभी को एकजुट होकर इसके खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़नी होगी।”
इस अवसर पर सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। प्रमुख रूप से उपस्थित सदस्यों में शामिल थे:
बादल चंद्र गिरी, शमशाद खान, हर्बल सिंह, बाबूराव, रविंदर सिंह, मानव दास, अजय दे, सपन घोष, किशन तिवारी, कुंडल दत्त, अब्दुल सुभान, विश्वकर्मा प्रसाद, शेख आजाद, दानिश सिद्दीकी, मोहम्मद नफीस, रजब अली, सुनील शर्मा, अजय सिंह, जाकिर हुसैन, मुख्तार अंसारी, सुमन सिंह, मकड़ा पातर, पूर्ण चंद्र भगत, वसीम खान, आशीष नामाता, प्रमोद कुमार सिंह, माथुर नाथ, इरफान, मोहन सिंह, भुजंग भूषण मानना, पप्पू सिंह, विश्वनाथ प्रताप, सुकुमार दत्ता, आदि। शांति और एकता का संदेश देने वाले इस कार्यक्रम ने क्षेत्र में एकजुटता और मानवता की मिसाल पेश की।