सनातन हिन्दू धर्म के मान्यता के अनुसार पितृपक्ष में के दौरान हमारे पूर्वज किसी न किसी रूप में धरती पर आते हैं। श्राद्ध को ग्रहण कर हमें आशीर्वाद देते हैं। ऐसे में अक्सर अज्ञानता के कारण हम उस संकेत को समझ नहीं पाते हैं। कभी-कभी भूल कर बैठते हैं।
किसी रूप में धरती पर आते हैं हमारे पुर्वज, पढ़ें…
रामगढ़ ब्यूरो: इन्द्रजीत कुमार
पितृ पक्ष की प्रारंभ 29 सितंबर 2023 से हुई। जिसका समापन 14 अक्टूबर 2023 को पितृ अमावस्या से होगा। पितृ पक्ष में पितरों का श्रद्धा पूर्वक श्राद्ध करके उनका पिंडदान औंर तर्पण किया जाता हैं। इन दिनों में पितरों के प्रति आभार व्यक्त किया जाता हैं। पितृपक्ष में पूर्वजों के प्रति कृतज्ञ होकर श्रद्धा व्यक्त की जाती हैं। पितृ पक्ष के दौरान कुछ खास संकेतों से इस बातें जानकारी दी गई। हमारे पूर्वज हमारे आसपास ही मौजूद हैं। सनातन हिन्दू धर्म के मान्यता के अनुसार पितृपक्ष में के दौरान हमारे पूर्वज किसी न किसी रूप में धरती पर आते हैं। श्राद्ध को ग्रहण कर हमें आशीर्वाद देते हैं। ऐसे में अक्सर अज्ञानता के कारण हम उस संकेत को समझ नहीं पाते हैं। कभी-कभी भूल कर बैठते हैं।
लाल चीटियां दिखे तो…
पितृ पक्ष के दौरान आपको घर में बहुत सारी लाल चीटियां दिखाई देते हैं। यह भी पितरों के आसपास होने का संकेत माना गया। आपके पितृ चीटियों के रूप में आपसे मिलने आते हैं। ऐसे में चींटियों को आटा खिलाना चाहिए।
तुलसी सूखने लगे तब
इससे पितरों की आत्मा को शांति मिलती हैं। पितृ पक्ष के दौरान अगर घर में लगी तुलसी अचानक से सूखने लगे। इस बात का संकेत हैं कि पूर्वज आपके आसपास ही कही गई। अगर तुलसी पौधा का सूखना इस बात का भी संकेत हैं कि आपके पूर्वज किसी बात पर नाराज हैं। ऐसे में पितरों की शांति के लिए उपाय करने चाहिए।
अचानक निकल आए यह पेड़
सनातन हिंदू धर्म के मान्यतानुसार पीपल पर पितरों का भी वास होता हैं। पितृ पक्ष के दौरान घर में अगर अचानक पीपल का पेड़ निकल आए। पितरों के आसपास मौजूद होने का संकेत होता हैं। ऐसे में आपको पीपल पर जल अर्पित करना चाहिए। पितृ दोष से मुक्ति के लिए उपाय करने चाहिए।
काले कुत्ते का दिख जाना
श्राद्ध के दिनों में अगर घर के आसपास अचानक से काला कुत्ता दिखाई देता हैं। यह आपके आसपास पितरों की मौजूदगी का संकेत हो सकता हैं। पितृ पक्ष के दौरान काले कुत्ते को पितरों का संदेशवाहक माना जाता हैं। इन दिनों में काले कुत्ते का दिखना एक शुभ संकेत हैं। इसका मतलब है कि आपके पितृ आपसे प्रसन्न हैं। कौए के रूप में आते हैं पितृ पक्ष में कौए का विशेष महत्व माना हैं। इन दिनों में पितर कौवों के रूप में धरती पर आते हैं। जल-अन्न ग्रहण करते हैं। पितृ पक्ष के दौरान अगर कौआ आपके घर में आकर भोजन ग्रहण करता हैं। इसका मानें हैं कि आपके पूर्वज आपके आसपास मौजूद हैं। आप पर उनकी दया दृष्टि हैं।