Spread the love

सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना ही हमारा संकल्प है” – अध्यक्ष महीन सरदार

संवाददाता :  रविकांत गोप

जमशेदपुर । पोटका प्रखंड अंतर्गत ऐतिहासिक हरिणा मुक्तेश्वर धाम परिसर में बुधवार को जोहार ग्रामीण विकास संघर्ष समिति के तत्वावधान में मिलन समारोह सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में पोटका, जमशेदपुर एवं डुमरिया प्रखंड से बड़ी संख्या में प्रतिनिधियों की भागीदारी रही, जिससे क्षेत्रीय एकता और सामाजिक जागरूकता का परिचय मिला।
समारोह के मुख्य अतिथि एवं समिति के अध्यक्ष महीन सरदार ने अपने संबोधन में कहा, “हमारा संगठन निरंतर प्रयासरत है कि ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना, अबुआ आवास, पेंशन योजना सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं का समुचित लाभ मिले। दुर्भाग्यवश, आज भी कई पात्र ग्रामीण ऐसे हैं जिन्हें प्रतिनिधियों की उपस्थिति के बावजूद योजनाओं से वंचित रहना पड़ रहा है। हमारा संघर्ष इन्हीं वंचितों की आवाज़ बनकर उन्हें हक दिलाने के लिए है।”
कार्यक्रम में पूर्व विधायक अमूल्य सरदार के पुत्र मनोज सरदार तथा चित सरदार समेत कई युवाओं ने संगठन से जुड़कर ग्रामीण सशक्तिकरण के इस अभियान को बल प्रदान किया। अध्यक्ष ने सभी नवागंतुकों का माला पहनाकर स्वागत किया और उन्हें संगठन के उद्देश्यों से अवगत कराया।
इस अवसर पर समिति के अन्य प्रमुख सदस्यों – श्रीकांत सरदार, वृहस्पति सरदार, हिंदुराम हांसदा, राजु बेसरा, दीपक सरदार, जवाहर लाल, महावीर सरदार, गुलिया टुडू, हिकीम मार्डी, सालखो सोरेन, राकेश मुर्मू, वकील हांसदा, तुलसी सरदार, अतीसन सरदार, शिशु सरदार, नारायण सरदार आदि – की गरिमामयी उपस्थिति रही।
जोहार ग्रामीण विकास संघर्ष समिति का यह आयोजन न केवल संगठनात्मक एकजुटता का परिचायक रहा, बल्कि यह ग्रामीण विकास एवं अधिकारों के प्रति जनप्रतिबद्धता का प्रतीक भी बना।