कृष्णा दत्ता ने रक्तदान कर रमेश सिंह की बचाई जान , कहा की रक्तदान महादान….
पाकुड़ (सुमित भगत ) शहर के पुराना सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में बुधवार को सत्य सनातन संस्था के सदस्य कृष्ण दत्ता ने हिरणपुर निवासी रमेश सिंह को रक्तदान जान बचाई । संस्था के सह सचिव चंदन प्रकाश ने कहा कि रमेश सिंह को इलाज के लिए रांची रिम्स ले जाना है,परन्तु उनका होमोग्लोबिन कम होने के कारण उसे ले जाना असम्भव था।हिरणपुर युवा के सूरज सील ने संस्था के सयुक्त सचिव से सम्पर्क किया । संस्था ने रक्त के लिए संस्था के सदस्य कृष्णा दत्ता को रक्त देने के लिए आग्रह किया गया। संस्था के सदस्य ने बिना समय गवाये ब्लड बैंक अस्पताल पहुचकर अपना रक्तदान किया । इस मौके पर संस्था के संस्था के सदस्य सुमित भगत,अजय भगत, विधि सलाहकार अजय यादव व पिंटू दास सहित अन्य मौजूद थे। रक्तधकोश गृह से रक्तदाता कृष्णा दत्ता को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
Related posts:
Wish for happiness, peace and prosperity by worshiping Shri Radha Krishna. :कुचाई का जोजोहातु गांव 1...
जमशेदपुर:जिप उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा के पहल पर तारापुर एंड कंपनी के 8000 लीटर वाली पानी टैंकर से निःशु...
सरायकेला:मंत्री चंपाई सोरेन के प्रयास से चार दिनों बाद सुचारू हुई सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र में पे...
