Spread the love

पाकुड़(सुमित भगत)  उपायुक्त वरुण रंजन ने महेशपुर प्रखंड व अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में रखे गए विभिन्न पंजियों का उपायुक्त के द्वारा जांच किया गया और जो भी त्रुटियां पाई गई उसे अविलंब दूर करने का निर्देश दिया गया है।

Advertisements
Advertisements

उपायुक्त ने केसबुक, भंडार पंजी, सर्विस बुक समेत अन्य पंजीओं का भी अवलोकन किया और इसे बेहतर तरीके से संधारित करने का निर्देश दिया। प्रखंड क्षेत्र में चल रहे विकास व कल्याणकारी योजना की पंचायत वार जानकारी भी ली और इन योजनाओं की वर्तमान प्रगति के बाबत बीडीओ से विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने लंबित योजना को अभिलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया। ‌ उपायुक्त श्री रंजन ने बताया कि कार्यालय का निरीक्षण किया गया और विभिन्न पंजियों का अवलोकन करते हुए अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गई। साथ ही निरीक्षण के दौरान कई त्रुटियां पाई गई। उन्हें सुधारने का निर्देश दिया गया। साथ ही निरीक्षण के दौरान कई पंजियों के संधारण में प्रखंड नाजिर के द्वारा कई गलती की गई है जिस कारण उनका वेतन 1 माह के लिए स्थगित किया गया है। उन्हें 1 माह का समय दिया गया है ।यदि वे गलती में सुधार करते हैं तो बीडीओ के द्वारा दी गई जानकारी के बाद उनका वेतन पुनः चालू कर दिया जाएगा। उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि बीडीओ के द्वारा जानकारी दी गई है कि कई कर्मी प्रखंड मुख्यालय नहीं आ रहे हैं ,इस पर बीडीओ से विस्तृत रिपोर्ट मांगा गया है और इस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस मौके पर उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉक्टर चंदन, बीडीओ उमेश मंडल, सीओ रितेश जायसवाल, एसएमपीओ पवन कुमार एवं परमेन रविदास समेत अन्य कर्मी मौजूद थे|।

Advertisements

You missed