Spread the love

पाकुड़( सुमित भगत) उपायुक्त वरुण रंजन की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में राजस्व से संबंधित निःशुल्क एवं शुल्क भू-हस्तांतरण एवं भू-अर्जन से जुड़ी विभिन्न विषयों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

Advertisements
Advertisements

इस दौरान उपायुक्त द्वारा जिला में विभिन्न योजनाओं के तहत जमीन के भू-हस्तांतरण से संबंधित लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया गया कि जमीन हस्तांतरण से संबंधित जमीनों की सूची बनाकर अभिलेख प्रस्ताव ससमय तैयार करें। उपायुक्त ने सभी अंचलाधिकारी को निदेशित किया कि निःशुल्क एवं शुल्क भू-हस्तांतरण एवं भू-अर्जन से संबंधित मामले में किसी भी प्रकार की समस्या हो तो अपरसमहर्ता से समन्वय कर संबधित मामलों का समाधान करा सकते है.

 

बैठक में उपायुक्त द्वारा सभी अंचलाधिकारी को स्पष्ट शब्दों में निर्देशित करते हुए कहा गया कि उनके क्षेत्राधिकार की वैसी जमीन जिसकी जमाबंदी अवैध हो या फिर संदेहास्पद हो, उन सभी की जांच कराते हुए सभी का अभिलेख तैयार करे। साथ ही अवैध व संदेहास्पद जमीनों के समाधान हेतु अभियान चलाए एवं जिला में जितने भी अवैध व संदेहास्पद जमीन है, उन सभी का एक महीने के अंदर संधारण कराया जाय। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान जो भी जमीन सही पाई जाय उसे नियमित करे अन्यथा अभिलेख तैयार कर जिला में संबंधित विभाग को भेजा जाए।ताकि उसपर जिला द्वारा अग्रेतर कार्रवाई करते हुए प्लॉट नंबर समाप्त करने की कार्यवाई की जाएगी।
समीक्षा के क्रम में उपायुक्त द्वारा म्यूटेशन से संबंधित आवेदनों से जुड़ी जानकारी लेते हुए सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया कि जितने भी आवेदन हैं, उन्हें बिना किसी आपत्ति के 30 दिनों के अंदर एवं आपत्ति के साथ 90 दिनों के अंदर सभी आवेदनों का निष्पादन करें।साथ ही किस कारण से आवेदन को रिजेक्ट किया गया है उस कारण का भी स्पष्ट जिक्र करें।
उपायुक्त ने अंचलवार ग्राम प्रधान के नियुक्ति से संबंधित कार्यो की समीक्षा करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देशित किया कि अंचल से प्राप्त सारे आवेदनों का संधारण जल्द से जल्द कराते हुए ग्राम प्रधान एवं मूल रैयतों की नियुक्ति हेतु कैंप लगाकर जल्द से जल्द पूर्ण किया जाय।
बैठक में अपर समाहर्त्ता मंजु रानी, अनुमंडल पदाधिकारी पंकज कुमार, उप समाहर्त्ता भूमि सुधार रविन्द्र चौधरी एवं जिला के सभी अंचल अधिकारी समेत अन्य उपस्थित थे।

Advertisements

You missed