पाकुड़ (सुमित भगत) – पाकुड़ जिला समाहरणालय में अगामी 26-28 सितम्बर तक होने वाली पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान को लगकर उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह के अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में कहा कि पल्स पोलियो अभियान 26 सितंबर से 28 सितंबर 2021 तक चलाई जाएगी।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विभिन्न प्रतिनिधियों को उचित दिशा निर्देश दिया। शहरी क्षेत्र में बूथ कवरेज बढ़ाने और मोबिलाइजेशन एवं प्रचार प्रसार के माध्यम से लोगों को जागरूक करें। सभी उपस्थित सदस्यों द्वारा कुछ बूथ को एडॉप्ट किया गया है ताकि शत प्रतिशत कवरेज बढ़ाया जा सके। साथ ही सिविल सर्जन डॉक्टर रामदेव पासवान ने कोविड-19 टीकाकरण को लेकर भी चर्चा किए और आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
मौके पर सिविल सर्जन डॉक्टर रामदेव पासवान, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला डब्ल्यूएचओ डॉक्टर शिशिर कुमार, डीपीएम नीरज कुमार सिंह डीडीएम दीपक कुमार डीयूएचएम विनोद कुमार वर्मा एवं सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक पाकुड़ जिला उपस्थित थे.
Related posts:
भाजपा नेता देवी शंकर दत्ता उर्फ काबू दत्ता जनताओं के दिलों में करते है राज, बहरागोड़ा की परिवर्तन या...
RAJNAGAR NEWS : जनता की सेवा में फिर एक बार सक्रिय भूमिका में गणेश महाली। जामबनी में 100 kv ट्रांसफा...
Ramgarh : भाकपा माले ने कहा कि भाजपा के द्वारा झूठे, फर्जी खबरों, अफवाहों को फैलाना बंद करे...