Spread the love

पाकुड़ (सुमिति भगत) केन्द्र सरकार की अति महत्त्वाकांक्षी योजना उज्जला पार्ट 2 का पाकुड़िया प्रखण्ड में शनिवार को विधायक स्टेपन मारांडी ने शुभारम्भ किया । महेशपुर विधान सभा क्षेत्र के विधायक प्रोफेसर स्टेफन मरांडी ने महिला लाभुक सोनामुनी सोरेन को फुल टंकी गैस,चूल्हा सेट का वितरण कर उज्जला पार्ट 2 का पाकुड़िया में शुभारम्भ किया।

इसके पूर्व विधायक मरांडी का प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार ने मंच पर माल्यार्पण कर स्वागत किया । इस कार्यक्रम के दौरान विधायक को पार्टी कार्यकार्त्ता, शिव गैस वितरक संजय भगत ने फुलगुच्छ देकर स्वागत किया । विधायक मरांडी नेे सम्वोधित में कहा की वर्तवान समय में गैस की उपयोगिता से लाभ बताते हुए कहा की केन्द्र व राज्य सरकार की समन्वय नीति के तहत् लाभुकों को गैस सेट वितरण किया जा रहा है जिससे,भोजन आदि बनाने में विशेष कर महिलाओं को सुविधा होगी।

शिव गैस के वितरक संजय भगत ने बताया की उज्जला पार्ट 2 योजना के तहत 40 लाभुकों को गैस सेट का वितरण किया गया है । मालुम हो कि ,झारखण्ड में वर्ष 2017 के तहत पाकुड़िया में शिव गैस एजेन्सी ने 16500 लाभुकों को मुफ्त गैस सेट का वितरण किया है। इस सफलता पूर्ण वितरण में प्रोपराइटर संजय भगत को तत्कालीन राज्य सरकार से प्रशस्ति पत्र एवम पुरस्कार स्वरूप शील्ड दिया गया।

इस मौके पर थाना प्रभारी चंदन कुमार गुप्ता, खाकसा पंचायत की मुखिया उर्मिला बेसरा, मोतीलाल हांसदा, शिवशंकर भगत, हरिवंश चौबे, हारुण रसीद, सांसद प्रतिनिधि खुर्शिद आलम, इल अंसारी,एवम झामुमो के कार्यकर्त्ता सहीत लाभुक व ग्रामीण महिला व पुरुष उपस्थित थे।

Advertisements

You missed