पाकुड़ (सुमित भगत): शनिवार को पाकुड़ झामुमो जिला अध्यक्ष के आवासीय कार्यालय में जिलाध्यक्ष श्याम यादव के नेतृत्व में सर्वदलीय गैर भाजपाई दलों की बैठक अहुत की गई थी, जिसमे सभी दलों के द्वारा साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया,।
झामुमो जिलाध्यक्ष श्याम यादव ने अपने वक्तव्य में कहा की केंद्र कमिटी के निर्देशानुसर किसान संघर्ष मोर्चा को पाकुड़ झामुमो पूर्णतरू समर्थन करेगी,उन्होंने बताया की रविवार संध्या 5 बजे मशाल जुलूस का आयोजन किया गया है जो शहर के बिरसा चौक से निकलकर गांधी चौक तक जाएगी वही सोमवार को भारत बंद के समर्थन मे सभी गैर भाजपाई दल सक्रिय भूमिका अदा कर बंद को सफल बनाने का कार्य करेंगे। तथा बुधवार दिनांक 29/9/2021/को जिला मुख्यालय के समीप धरना प्रदर्शन के उपरांत उपायुक्त को महामहिम राष्टृपति के नाम ज्ञापन सौपा जायेगा।
वही पाकुड़ काँग्रेस जिला अध्यक्ष उदय लामानी ने कहा की केंद्र सरकार जब तक अपने मनमाने रवैया से बाज नहीं आती और इस प्रकार के कृषि विरोधी कानून को देश हित में बताने का प्रयास करेगी आम जनों को भ्रमित करने का प्रायश करेगी कॉन्ग्रेस इसी प्रकार से उग्र आंदोलन करता रहेगा। जबकि सी टू के जिला अध्यक्ष माणिक दुबे ने केंद्र सरकार पर करारा हमला करते हुए कहा की केंद्र मे काबिज मोदी सरकार किसान मजदूर एवं जनविरोधी सरकार है जो किसानो से उनके हक को छीन कर कारपोरेट घराने को को लाभ पहुँचने की मंशा से काम कार्य रही है एवं राष्ट्रीय संपति को बेचने का काम कर रही है।जो राष्ट्र के हित मे नही है इसके साथ ही राजद के जिला अध्यक्ष गोपिन ने कहा की किसान संघर्ष मोर्चा के साथ हम कदम से कदम मिलकर चलेंगे और जनविरोधी सरकार को बहुत जल्द किसानो के हित मे फैसले लेने को मजबूर करेंगे। वहीं झामुमो जिला सचिव समद अली ने कहा की कि जब तक केंद्र पर काबिज बीजेपी सरकार कृषि विरोधी काले कानून को वापस नहीं लेती एवं महंगाई सहित अन्य सभी जरूरी कार्याे को पूरा नही करती झामुमो निरंतर लड़ाई लड़ता रहेगा।
मौके पर झामुमो जिला प्रवक्ता वंशराज गोप, सी०पी०आई०(एम) के जिला सचिव नादिर शेख, कांग्रेस जिला सचिव असलम् अंसारी, कृष्णा यादव,झामुमो सह सचिव महमूद आलम,युवा सचिव उमर फारूक,कांग्रेस मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष संतु चौधरी,झामुमो अल्पसंख्यक सचिव वीरेन घोष,किशोर भगत, कृष्णा भगत, नूर आलम, तनवीर हुसैन,राजू सिंह,सहनवाज अख्तर,कदम रसूल, यूसुफ खान, राजेश यादव,आपेल, नैयकी सोरेन,ताला मुर्मू, डिप्टी मरांडी, मुंशी मुर्मू,सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।