Spread the love

उपायुक्त ने जिले में अवैध बालू के खनन, उत्खनन एवं परिचालन पर रोक लगाने के उद्देश्य से

संबंधित अधिकारियों को दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश

पाकुड़ (सुमित भगत)- पाकुड़ समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त वरुण रंजन के नेतृत्व में शनिवार को डिस्ट्रिक्ट माइनिंग टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गई । बैठक में जिला खनन पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने अवैध खनन रोकने के लिए की गई कार्यवाही से अवगत कराया तथा आगामी दिनों में अवैध खनन रोकने की कार्य योजना प्रस्तुत की।

Advertisements

इस पर उपायुक्त ने जिला खनन पदाधिकारी व अन्य को सख्त निर्देश दिए कि अवैध खनन पर प्रभावशली अंकुश लगाएं। उन्होंनें कहा कि जिले में चल रहे अवैध खनन क्षेत्रों की सूची बनाकर रखें ताकि उनके विरूद्ध कार्रवाई की जा सके। साथ ही विभाग लगातार छापामारी जारी रखे। उन्होंने खनिज विभाग को पूरी मुस्तैदी से उत्तरदायित्व निभाने तथा राजस्व एवं वन विभाग को अपनी भूमि पर अवैध खनन की गतिविधियों को रोकने का निर्देश दिया। अवैध खनन में प्रयुक्त वाहनों पर कठोर कार्यवाही करने के लिये कहा। उपायुक्त ने ओवरलोडिंग वाहनों के ऊपर एक विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया।
डीएमओ ने बताया कि वितीय वर्ष 2021-22 में बालू के अवैध परिवहन के मामले में कुल 24 वाहन जप्त किया गया है। जिसमें से छह वाहनों पर 3 प्राथमिकी दर्ज कराई गई तथा 18 वाहनों से 128350 जुर्माना की राशि वसूल की गई। अवैध बालू भंडारण के मामले में वितीय वर्ष 2021-22 में 1,44,510 रुपये जुर्माना की वसूली की गई। उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी एवं सभी अंचलाधिकारी के स्तर से समय समय पर छापामारी करने एवं समुचित कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है।
मौके पर जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार, सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान, अनुमंडल पदाधिकारी पंकज कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ० चंदन, जिला खनन पदाधिकारी प्रदीप कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार गर्ग, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पाकुड़ अजीत कुमार विमल, अंचलाधिकारी महेशपुर रितेश जयसवाल, अंचलाधिकारी पाकुड़ आलोक वरन केशरी, अंचलाधिकारी हिरणपुर मनोज कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

 

Advertisements

You missed