Spread the love

 

कोविड-19 के गाइडलाइन का अनुपालन कर बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने का दिया निर्देश

पाकुड़ (सुमित भगत) : डीसी वरुण रंजन ने रविवार को शहर के कुड़ापाड़ा, किताझोर व हिरणपुर प्रखंड के अंतर्गत हिरणपुर आंगनवाड़ी केन्द्र, रानीपुर आंगनवाड़ी केन्द्र व विभिन्न पोलियो बूथों का निरीक्षण किया। इस क्रम में डीसी ने पोलियो बूथ पर उपस्थित वैक्सीनेटरों से अब तक कितने बच्चों को पोलियो खुराक दी गई उसकी जानकारी ली। साथ ही उन्होंने वैक्सीन की संख्या, केंद्र के बच्चों की संख्या आदि की जानकारी ली। उन्होंने बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने बूथ पर पहुंचे कुछ अभिभावकों से भी उन्हें अभियान और बूथ की जानकारी आंगनबाड़ी कर्मियों के द्वारा दी गई थी कि नहीं पूछा। उपायुक्त ने आइस पैक की भी जांच की। वैक्सीनेटरों को विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रपत्रों को सही तरीके से भरने को कहा।

मौके पर उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान, हिरणपुर बीडीओ एवं अंचलाधिकारी समेत अन्य चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे!

You missed