पाकुड़ (सुमित भगत) : झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता एवं पाकुड़ प्रखंड अध्यक्ष के अंतिम यात्रा में शामिल मे शामिल हुए झामुमो जिला सचिव.
समद अली उन्होंने कहा की मैनुल हक व्यक्तित्व के धनी एवं अपने कार्य के प्रति निष्ठावान व्यक्ति थे।
जबकि उनका राजनीतिक सफर बहुत लंबा रहा है आज उनके चले जाने से पाकुड़ जिला कमिटी मे गम का माहौल है उनके जाने से तमाम कार्यकर्ता दुखी है एवं यह पाकुड़ झामुमो के लिए एक अपूर्णीय क्षति है समद अली ने कहा कि आज उनकी अंतिम यात्रा मे सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ी है जो उनके कार्यो को बताने के लिए काफी है,आज वो हमारे बीच नही है परंतु वे कार्यकर्ताओं के दिलो मे सदा विराजित रहेंगे।
मौके पर झामुमो जिला प्रवक्ता वंशराज गोप जिला संयुक्त सचिव महमूद आलम,जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष हबीबुर रहमान, जिला युवा सचिव उमर फारूक, प्रखंड उपाध्यक्ष मुसलुद्दीन शेख,नूरआलम,तनवीर हूसेन,राजू सिंह, कदम रसूल,अपेल शेख,अजफरुल शेख, फेजु शेख, मुबारक शेख, सहित झामुमो के कई कार्यकर्ता शामिल थे।
