Spread the love

 

पाकुड़  (सुमित भगत) :-उपायुक्त वरुण रंजन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पर्यटन,विकास एवं संवर्धन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त वरुण रंजन ने कहा कि जिले को पर्यटन के रूप में विकसित करने हेतु इस समिति का निर्माण किया गया है जिसके तहत पर्यटन के लिए क्या-क्या आधारभूत संरचना का निर्माण एवं सुंदरीकरण का कार्य किया जा सकता है। इसके संबंध में सदस्यगण अपने अपने सुझाव रख सकते हैं। उन्हीने कहा कि समिति की सुझावों पर चर्चा कर प्रस्ताव राज्य स्तर पर भेज कर चिन्हित स्थलों को विकसित करने का कार्य किया जाएगा।

बैठक के दौरान पर्यटन विभाग द्वारा अधिसूचित पर्यटक स्थलों में मार्टिलो टावर, काली मंदिर राजबाडी, चटकम गर्म कुण्ड ,धरनी पहाड़ ,दुर्गापुर डेम यादि का सौन्दर्यकरण तथा जीर्णोद्धार करने का प्रस्ताव दिया गया। साथ ही गैर अधिसूचित पर्यटन स्थलो में महेशपुर प्रखंड के पंचायत देवीनगर , जीवना बांध में घाट निर्माण, बैठने की व्यवस्था तथा सौंदर्यकरण, लिट्टीपाड़ा प्रखंड अंतर्गत लंगटमशान मंदिर का सौंदर्यीकरण,इशाकपुर स्थित दिवनपीर मजार का सौंदर्यीकरण करने का प्रस्ताव दिया गया। पर्यटन एवं विकास संवर्धन समिति की बैठक में इसके अलावा वाटर स्पोर्ट्स को विकसित करने पर भी चर्चा की गई।

मौके पर उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह, जिला योजना पदाधिकारी चंद्र भूषण तिवारी, जिला खेल पदाधिकारी मनोज कुमार, सांसद प्रतिनिधि श्याम यादव, जिला परिषद अध्यक्ष बाबूधन मुर्मू नगर परिषद अध्यक्ष संपा साह, सभी विधायक प्रतिनिधि समेत अन्य उपस्थित थे!

Advertisements

You missed