Spread the love

पाकुड़ (सुमित कुमार ) कद्दू भात के साथ लोक आस्था का महापर्व की हुई शुरुआत चार दिनों तक चलने वाला यह महापर्व जिसकी शुरुआत आज सोमवार से शुरू हुई सूर्य उपासना का महापर्व छठ नहाए खाए के साथ शुरू हुआ पर्व को लेकर छठ व्रतियों में काफी उत्साह देखने को मिला लोग छठ महापर्व की तैयारी में जोर-शोर से जुटे हुए हैं बाजार भाव चढ़ा दिखा लोग फल फूल सूख खरीदते हुए देखे गए सोमवार को भरती गंगा स्नान कर कद्दू की सब्जी अरवा चावल का भात चना दाल सहित विधि विधान भगवान भास्कर को भोग लगाकर व्रतियों ने खाया वही चारों तरफ छठ को लेकर व्यस्त दिखे लोग

You missed