Spread the love

उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय समिति की बैठक हुई, बैठक में जिला अंतर्गत संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन पर की गई विस्तृत चर्चा…

पाकुड़ (रणविजय गुप्ता, संथाल ब्यूरो) समाहरणालय स्थित सभागार में बुधवार को जिला विकास समन्वय समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त श्री वरुण रंजन ने की। बैठक में पिछली बैठक में उपायुक्त द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन की क्रमवार समीक्षा की गई। संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारियों ने निर्देशों के अनुपालन की जानकारी उपायुक्त के समक्ष रखी। कुछ लंबित कार्यों को पूरा करने का उपायुक्त ने निर्देश दिया।

Advertisements
Advertisements

इस दौरान उपायुक्त द्वारा आपूर्ति, समाज कल्याण, पेयजल एवं स्वच्छता, उधोग विभाग, शिक्षा विभाग, सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य विभाग आदि विभाग से संबंधित कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की गई। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा पी.पी.टी प्रेजेंटेशन के माध्यम से कार्यरत योजनाओं के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इस दिशा में सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें। साथ ही उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारी व कर्मी को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश देते हुए कहा कि कल्याणकारी योजनाओं को सफल बनाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। इस दौरान विभिन्न विभागों की समीक्षा करते हुए सभी पात्र लाभुकों को लाभान्वित करने का निदेश दिया गया तथा आ रही समस्याओं का त्वरित निष्पादन करने के आवश्यक निदेश दिए गए।

योजनाओं की समीक्षा के क्रम में आपसी समन्वय स्थापित कर पारदर्शी रूप से विकासशील कार्य करने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए गए…

बैठक के दौरान आपूर्ति विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया। ग्रीन कार्ड व अन्य कार्यों के लिये आपसी समन्वय के साथ त्वरित निष्पादन करने का निदेश सभी संबंधित अधिकारियों को दिया। उपायुक्त ने कहा कि फरवरी माह का खाद्यान्न 20 मार्च तक शत प्रतिशत वितरण करना सुनिश्चित करें। मार्च माह का खाद्यान्न वितरण अभी तक 23ः हुआ है, मार्च अंतिम तक 95ः वितरण करवाना सुनिश्चित करें।

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के समीक्षा कम में उपायुक्त ने कहा कि जिला में कुल 3455 चापाकल को ठीक करना था। जिला समन्वयक सुमन मिश्रा द्वारा बताया गया कि 911 चापाकल को अभी तक ठीक किया गया। शेष 2544 चापाकल को ठीक किया जा रहा है। जिला में कुल 44 गैंग चापाकल को ठीक करवाने में लगाया गया है। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि प्रतिदिन 150 चापाकल को ठीक करवाना सुनिश्चित करें। प्रतिदिन इसका मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया।

सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर विकास कार्यों को सफल रूप प्रदान करें :

वहीं उद्योग विभाग के समीक्षा क्रम में उद्योग विभाग के महाप्रबंधक द्वारा बताया गया कि पीएमईजीपी योजना का लक्ष्य 165 है, जिसके विरूद्ध 266 ऋण आवेदन पत्र विभिन्न बैंकों को प्रेषित किया जा चुका है। वर्तमान में 79 ऋण आवेदन पत्रों की स्वीकृति विभिन्न बैंकों द्वारा दी गई और 50 का भुगतान किया गया‌। उपायुक्त ने शेष लक्ष्य को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया।

इस बैठक में सभी विभागों की समीक्षा करते हुए पदाधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर विकास योजनाओं को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा स्वीकृत सभी योजनाओं को ससमय धरातल पर उतारना संबंधित पदाधिकारियों का कर्तव्य है, किसी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नही किया जाएगा।

बैठक में उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर,सिविल सर्जन डॉक्टर मंटु कुमार टेकरीवाल, अपर समाहर्ता श्रीमती मंजु रानी स्वांसी, अनुमंडल पदाधिकारी श्री हरिवंश पंडित, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री संजय कुमार दास, सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी एवं सभी बीडीओ, सीओ समेत अन्य उपस्थित थे।

Advertisements

You missed