Spread the love

अवैध परिवहन के विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई

की जा रही है…

2 दिन पूर्व में ही उपायुक्त महोदय द्वारा पाकुड़ ज़िले के विभिन्न जगहों पर छापेमारी करते हुए

20 ट्रेक्टरो को जप्त किया गया था….

पाकुड़ ( रणविजय गुप्ता,संथाल ब्यूरो)जिले में खनिजो का अवैध परिवहन पर पूरी तरह से रोक लगाने एवं दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के उद्देश्य से उपायुक्त श्री वरुण रंजन के द्वारा अधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया गया है। उल्लेखनीय है कि 2 दिन पूर्व में ही उपायुक्त महोदय द्वारा पाकुड़ ज़िले के विभिन्न जगहों पर छापेमारी करते हुए 20 ट्रेक्टरो को जप्त किया गया था। अनुमण्डल पदाधिकारी को अवैध परिवहन को रोकने हेतु टीम बनाकर कार्यवाही हेतु निदेश दिया गया था। इसी क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी श्री हरिवंश पंडित, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री अजीत कुमार विमल, जिला खनन पदाधिकारी श्री प्रदीप कुमार साह, जिला खनन निरीक्षक श्री पिंटू कुमार के नेतृत्व में पाकुड़ प्रखंड अंतर्गत बहिरग्राम ग्राम फाटक के पास चलाए गए जांच अभियान के दौरान मंगलवार रात्रि को 3 अवैध रुप से बिना माइनिंग चालान के स्टोन चिप्स से लदे ट्रैक्टर को जप्त कर मालपहाड़ी थाना को आगे की कार्रवाई हेतु सुपुर्द किया गया।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed