Spread the love

डीसी ने चास-हाट योजनाओं की समीक्षा बैठक की स्पेशल

ड्राइव चलाने का दिया निर्देश……

पाकुड़  : रणविजय गुप्ता (संथाल ब्यूरो) मंगलवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री वरूण रंजन ने चास हाट योजनाओं की समीक्षा बैठक की।समीक्षा बैठक के दौरान उपायुक्त श्री वरूण रंजन ने MDI के 300 किसान लाभुकों को चिन्हित करने, शेयर को बढ़ाने हेतु क्लस्टर वाइज समीक्षा करने एवं स्पेशल ड्राइव चलाने का निर्देश दिया। नर्सरी के 30 लाभुकों द्वारा 30 हज़ार से 40 हजार पौधा बेचकर जो आयवर्धन हुआ है उसके लिए उपायुक्त ने दीदियों का उत्साहवर्धन किया। उपायुक्त ने प्रत्येक दीदीयों को कम से कम 1 लाख पौधे तैयार करने हेतु कार्य योजना बनाने एवं जनवरी में इस पर कार्य करने का निर्देश दिया। रबी में होने वाली सब्जियों की विक्री चास हाट कम्पनी के माध्यम से करवाने का निर्देश सीईओ को दिया गया। भूमि संरक्षण विभाग द्वारा मिलने वाली पम्पसेट को अगले जनवरी 10 को आयोजित होने वाले मेला में वितरण का भी लक्ष्य दिया गया।

Advertisements
Advertisements

मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी श्री अरुण कुमार, जिला उद्यान पदाधिकारी श्री प्रसनजीत महतो, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी श्री सुजीत एक्का, जेएसएलपीएस डीपीएम श्री प्रवीण मिश्रा, सभी क्लस्टर हेड समेत अन्य उपस्थित थे

Advertisements

You missed