पाकुड़ (सुमित भगत) : हिरणपुर थाना क्षेत्र के पैनम पथ स्थित पोखरिया गांव निकट रविवार देर शाम को भतीजा सोमोई मुर्मू ने अपने चाचा मण्डल मुर्मू की धारदार हथियार से गले मे काटकर हत्या कर दी। सूचना पाने साथ एसडीपीओ अजित कुमार बिमल थाना प्रभारी मदन कुमार, एसआई पुलित कुमार,एएसआई राजेश राम दलबल के साथ घटना स्थल पहुँचकर शव को कब्जे में लिया। खबर लिखे जाने तक हत्या का कारण का पता नही चल पाया है।एसडीपीओ ने बताया हत्या की कारण का पता नही चल पाया है इस मामले की छानबीन की जा रही है।
Related posts:
