Spread the love

झारखंड सरकार के जन सेवा के 3 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में

आयोजित कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग से मुख्यमंत्री ने किया

संबोधित; कार्यक्रम में योजना से अच्छादित लाभुकों के बीच

किया गया राशि का हस्तांतरण..

,पाकुड़ : उपायुक्त एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी प्रोजेक्ट भवन सभागार, रांची में आयोजित मुख्य कार्यक्रम से वीसी के माध्यम से जुड़े आयोजित कार्यक्रम में जिले के एक साथ कुल 1 लाख 24 हजार 315 लाभुकों को समाज कल्याण, सहकारिता, कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के तहत कुल 30 करोड़ 37 लाख रूपए राशि का उनके बैंक खाते में किया गया हस्तांतरित गुरुवार को एनआईसी में सरकार के 03 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मे आयोजित जनसेवा के 03 वर्ष कार्यक्रम का आयोजन प्रोजेक्ट भवन सभागार रांची में माननीय मुख्यमंत्री झारखंड सरकार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें पाकुड़ जिला से उपायुक्त श्री वरुण रंजन व उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर, अपर समाहर्ता मंजू रानी स्वांसी सहित अन्य पदाधिकारी वर्चुअली झारनेट के माध्यम से जुड़े।

राज्य स्तरीय कार्यक्रम में पाकुड़ जिला अंतर्गत समाज कल्याण, सहकारिता, कल्याण विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं के कुल 1 लाख 24 हजार 315 लाभुकों के बीच 30 करोड़ 37 लाख रुपए डीबीटी के माध्यम से राशि का हस्तांतरण उनके बैंक अकाउंट में किया गया।इसी क्रम में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत कुल 13,766 किशोरियों को उनके बैंक खाता में शैक्षणिक सामग्रियों की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु कुल 4 करोड़ 93 लाख रुपए का हस्तांतरण किया गया।

वहीं सहकारिता विभाग अंतर्गत संचालित योजना मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना में कुल 25430 किसानों को एक साथ कुल 8 करोड़ 90 लाख रुपए सुखाड़ सहायता राशि का हंस्तांतरण डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खाते में किया गया ताकि किसान समय पर खाद बीज खरीद कर बेहतर तरीके से खेती कर सकें। इसी क्रम में जिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत कुल 85,119 बच्चों को उनके बैंक खाता में कुल 16 करोड़ 54 लाख रुपए का हस्तांतरण किया गया।

मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्री रामनाथ प्रसाद दास, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती चित्रा यादव, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री मुकुल राज, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री विजन उरांव, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी श्री ऋषि राज समेत अन्य उपस्थित थे।

You missed

#ईडी #भारतीय सेना #सीबीआई #आर्मी #फौजी #दरभंगा #दरभंगा #चंपारण #भागलपुर #दहशत #आतंक #दंगा #नक्सल #लूट #संथाली #आदिवासी #हरिजन # पिछड़ी जाती News Uncategorized उत्तर प्रदेश उत्पिड़न कोडरमा कोयलांचल कोल्हान क्राइम खुटी गढवा गिरीडीह गुमला गोड्डा चतरा चुनाव चोरी छत्तीसगढ़ जमशेदपुर जरा हटके जामताड़ा झारखण्ड डकैती दिल्ली दुमका देवघर धनबाद नारी उत्पिड़न पंजाब पटना पलामू पश्चिम सिंहभूम पाकुड़ पूर्वी सिंहभूम प्रयागराज प्रशासन - सुरक्षा बल बिज़नेस बिहार बोकारो मध्यप्रदेश महाराष्ट्र राँची राजनीति राजस्थान राज्य राज्यसभा रामगढ़ लातेहार लोकसभा लोहरदग्गा विधानसभा शहर शोकाकुल संथाल सरायकेला-खरसावाँ साहिबगंज सिमडेगा सुर्खियां स्वास्थ्य हजारीबाग हत्या

घाटशिला : भाजपाईयों ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंक…