पाकुड़ में तीन दिवसीय राष्ट्रीय जुट महोत्सव का आयोजन…
पाकुड़ : रण बिजय गुप्ता(संथाल ब्यूरो)पाकुड़ जिला मुख्यालय स्थित रानी ज्योतिर्मय स्टेडियम में झारखंड स्टेट लाईवलीहुड प्रमोशन सोसाईटी एवं जिला प्रशासन के द्वारा राष्ट्रीय जुट महोत्सव का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्रामीण विकास विभाग आलमगीर आलम , उपायुक्त वरुण रंजन , पुलिस अधीक्षक हृदीक पी. जनार्दनन, अजय कुमार, सीएमडी जेसीआई अमिताभ सिन्हा, डायरेक्टर फाइनेंस, जेसीआई, अनिन्दया आचार्य, संयुक्त सचिव, नेशनल जुट बोर्ड कोलकाता विष्णु चरण परिदा, सीओओ, जेएसएलपीएस, जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती जूली खिष्टमणी हेम्ब्रम, झारखंड प्रदेश महासचिव, कांग्रेस उदय लखमानी, उप विकास आयुक्त आयुक्त मो० शाहिद अख्तर, अपर समाहर्ता श्रीमती मंजू रानी स्वांसी, अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित, विशेष कार्य पदाधिकारी विकास कुमार त्रिवेदी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त वरुण रंजन ने कहा कि हर्ष और गौरव का विषय है।जिला प्रशासन द्वारा सदियों से चली आ रही अपनी पुरानी संस्कृति एवं परंपरा को बरकरार रखते हुए राष्ट्रीय जूट महोत्सव को नया आयाम देने का काम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री झारखंड एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार पाकुड़ एवं साहिबगंज जिला में जुट क्लस्टर्स की स्थापना के लिए जिला प्रशासन एवं जेएसएलपीएस के साथ मिलकर आगे कदम बढ़ा रहे हैं। जूट उद्योग के सफल क्रियान्वयन को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा जूट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया एवं नेशनल जूट बोर्ड के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर आगे के कार्यों को किया जा रहा है। जिला के किसानों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से नई तकनीकों के माध्यम से जूट उत्पादन को बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में किसानों को जूट उत्पादन से जोड़ लाभान्वित किया जा सके। जिला के लगभग 5000 से अधिक किसानों को जूट उत्पादन से जोड़ा जा रहा है। इन सभी किसानों को जूट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के माध्यम से जूट से संबंधित हाईब्रिड बीज व जूट उत्पादन बढ़ाने को लेकर उचित प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस रोजगार मेला के माध्यम से पाकुड़ एवं साहिबगंज जिला के किसानों को जूट उत्पादन का उचित मूल्य उपलब्ध होगा। साथ ही साथ उनके द्वारा बनाए गए जूट को उचित मार्केट उपलब्ध कराते हुए लाभान्वित करने का प्रयास किया जा रहा है। मेले में कुल 18 कंपनियों ने हिस्सा लिया है, जो आहर्ता अनुरूप जिला के सभी प्रखंडों से पहुंचे अभ्यर्थियों को रोजगार मुहैया कराएगी।
वहीं मंत्री आलमगीर आलम ने जूट महोत्सव के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए कहा कि इस महोत्सव के आयोजन का उद्देश्य रूप आधारित आजीविका कमाने वाले परिवारों के बीच नई तकनीकों कौशल और जूट उत्पादों की बढ़ती मांग के बाजार को अपनाने के माध्यम से घरेलू के साथ-साथ औद्योगिक उपयोग में भी अपनी आजीविका बढ़ाने के अवसर के बारे में जागरूकता पैदा करना है। उन्होंने कहा कि पाकुड़ और साहिबगंज जिला में जूट से संबंधित किसानों का सर्वे करवाया गया है और इस जिला के किसानों को जूट की उन्नत खेती आधुनिक प्रसंस्करण विधि, वैज्ञानिक विधि से भंडारण तथा जूट की विभिन्न उत्पाद एवं जूट उत्पादों का विस्तृत बाजार पर उन्मुखीकरण इस जागरूकता तथा जूट आधार आधारित आजीविका को संवर्धित करने हेतु झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी एवं जिला प्रशासन के द्वारा जूट किसान एवं कारीगर संकुल संवर्धन योजना आरंभ की गई है। उन्होंने कहा कि किसानों को हर प्रकार की सुविधा मिले। उन्हें उनके जूट उत्पाद का सही मूल्य मिले। इसका प्रयास राज्य सरकार के द्वारा किया जा रहा है। पाकुड़ तथा साहेबगंज जिला में जूट की खेती एवं बिक्री से आजीविका उपार्जन कर रहे लगभग बारह हज़ार निर्धन ग्रामीण परिवारों में जूट की उन्नत कृषि, आधुनिक प्रसंस्करण विधि, वैज्ञानिक विधि से भंडारण तथा जूट की विभिन्न उत्पाद एवं जूट उत्पादों के विस्तृत बाजार पर उन्मुखीकरण, जागरूकता तथा जूट आधारित आजीविका को संवर्धित करने हेतु झारखण्ड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (JSLPS), ग्रामीण विकास विभाग, झारखण्ड सरकार एवं जिला प्रशासन, पाकुड़ के द्वारा “जूट किसान एवं कारीगर संकुल संकुल संवर्धन योजना आरंभ की गई है। पाकुड़ जिला के पाकुड़ सदर प्रखंड में 5036 जुट किसानों के सर्वे का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। सर्वे के अनुसार पाकुड़ जिला के सदर प्रखंड के 40 ग्रामों में 4888.9 एकड़ भूमि पर प्रतिवर्ष लगभग 5812 मैट्रिक टन जूट का उत्पादन किया जा रहा है। साहेबगंज जिला में विभाग के द्वारा कराये गए सर्वे में 21000 किसानों के द्वारा प्रति वर्ष 24 हज़ार मैट्रिक टन जूट का उत्पादन किया जा रहा है। विभाग के द्वारा कोलकाता की इजरा संस्था के द्वारा दोनों जिलों में तकनिकी सर्वे का कार्य पूरा कर लिया गया है और सर्वे के रिपोर्ट में पाकुड़ और साहेबगंज दोनों जिलों में उत्पादित किये जा रहे जूट को TD4 से TD7 क्वालिटी का पाया गया है ।जिसकी जूट उद्योग में भारी मांग है।पाकुड़ एवं साहेबगंज जिला के शत प्रतिशत जूट किसानों निबंधन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
इस दौरान मौके पर मौजूद 3 जुट उत्पाद उधमी को कीट सौंपा। इसके साथ साथ मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत 3 लाभुकों को सिलाई मशीन, जेएसएलपीएस के तहत तीन कर्मियों को जॉब लेटर तथा भूमि संरक्षण विभाग की ओर से महिला दीदियों को ट्रैक्टर की चाबी सौंपा गया।
इनकी रही उपस्थिति
कर्यक्रम में जिला आपूर्ति पदाधिकारी संजय कुमार दास, जिला कल्याण पदाधिकारी विजन उरांव, कार्यपालक दंडाधिकारी आशुतोष, मुख्यालय डीएसपी वैद्यनाथ प्रसाद, जिला पंचायत राज पदाधिकारी महेश राम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ० चंदन, जिला योजना पदाधिकारी अनुप कुजूर, जिला शिक्षा अधीक्षक मुकुल राज, डीपीएम जेएसएलपीएस प्रवीण मिश्रा समेत कई अधिकारी उपस्थित थे।