Spread the love

 प्रखंड संसाधन दल का प्रशिक्षण संपन्न…

पाकुड़ : रणविजय (संथाल ब्यूरो) सबकी योजना सबका विकास अभियान 2022 के तहत ग्राम पंचायत विकास योजनांतर्गत प्रखंड संसाधन दल के तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सूचना भवन सभागार में बुधवार को संपन्न किया गया। दिनांक- 12.12.2022 से 14.12.2022 तक कुल तीन दिवसीय प्रशिक्षण के तहत कुल 11 सेंशन का आयोजन करते हुए विभिन्न पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन, लघु चलचित्र, सामूहिक क्रियाकलापों के माध्यम से योजना चयन की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।

इस अभियान में प्रखंड संसाधन दल द्वारा 19 से 31 दिसंबर के मध्य ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल का प्रखंड स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण आहूत कराते हुए समुचित ग्राम विकास को ध्यान में रखते हुए प्रखंड क्षेत्र के सभी गांव में ग्राम सभा आयोजित कर योजना चयन की प्रक्रिया शुरू करवाया जाना है। ज़िला संसाधन दल द्वारा प्रशिक्षण के क्रम में बताया गया कि ग्राम सभा में ऐसी योजनाओं को लेना है, जिससे ग्राम पंचायतों का सामाजिक, आर्थिक व व्यक्तित्व का विकास हो सके।

मौके पर ज़िला पंचायत राज पदाधिकारी श्री महेश राम, ज़िला संसधान दल के सदस्य श्री रितेश श्रीवास्तव, प्रखंड परियोजना प्रबंधक, ई०पंचायत, श्री विनय कुमार, मैनेजर, जेएसएलपीएस, इमरान आलम, ज़िला समन्वयक, पेयजल एवं स्वच्छ्ता विभाग, मास्टर ट्रेनर डॉली साह, श्री आनंद प्रकाश, श्री सायेम अख्तर, श्री परेश भारती, सभी प्रखण्डों के प्रखंड संसाधन दल के सदस्य, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक (पंचायत राज), प्रखंड परियोजना प्रबंधक, (जेएसएलपीएस), प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी(मनरेगा),प्रखंड समन्वयक(पेयजल एवं स्वच्छ्ता विभाग) समेत लेखालिपिक -सह- कंप्यूटर ऑपरेटर उपस्थित थे।

Advertisements

You missed