Advertisements
Spread the love

निर्मला सहायता समूह देवरी खुर्द पंचायत के गरीबों का

राशन गबन का आरोप पंचायत सचिवालय में जमकर

सैकड़ों कार्ड धारियों ने किया हंगामा….

पलामु : गरीब का अनाज गायब होने का आरोप को लेकर देवरी खुर्द पंचायत के ग्रामीण हुसैनाबाद प्रखंड पहुंचे और प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखण्ड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी, अनुमण्डल पदाधिकारी और स्थानीय विधायक को लिखत शिकायत में देवरी खुर्द पंचायत निर्मला सहायता समूह के डीलर के द्वारा राशन की सितंबर माह की राशन गबन करने का आरोप लगाया है । वही गंभीर आरोप साथ ही देवरी खुर्द पंचायत सचिवालय कार्यालय परिसर में निर्मला सहायता समूह के खिलाफ उपभोक्ताओं ने पंचायत सचिवालय पर जमकर हंगामा किया एवम प्रदर्शन किया। उपभोक्ताओं एक लिखित आवेदन प्रभारी एम ओ रतन कुमार सिंह को देकर उन्हें अवगत के डीलर निर्मला सहायता समूह ने उपभोक्ताओं को बारबार झांसा देकर राशन देने में लापरवाही करता है। वही अबतक सितंबर माह से कभी भी नियमित राशन नही दिया है और कहता है कि जहॉ जाना है,वह जाकर शिकायत करो । मौके पर उदय कुमार यादव सोनु प्रसाद सुरेश मेहता गोविंद मेहता वीणा देवी ममता देवी सुनीता देवी अनुद्रेव राम विजय कुमार विश्वकर्मा दीलीप कुमार सोनी देवी सहित सैकड़ों कार्ड धारियो प्रदर्शन में शामिल था ।

You missed

राजनगर : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के नेतृत्व में निकाला गया तिरंगा यात्रा…