Spread the love

झारखंड के रास्ते बिहार में शराब की तस्करी, कार चालक को पुलिस ने ब्लेंडर प्राइम के 60 बोतल के साथ किया गिरफ्तार……

पलामू : पलामू के हुसैनाबाद पुलिस ने शहर के जेपी चौक के समीप सोमवार की देर रात को एक शराब कारोबारी को शराब के 60 बोतल के साथ गिरफतार किया ।

इस संबंध में हुसैनाबाद पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी ने बताया कि सोमवार की रात गुप्त सूचना मिली कि विदेशी शराब एक वाहन से बिहार जा रही है।सूचना के सत्यापन के लिए रात्रि गस्ती में निकले एएसआई रवि शंकर सिंह को तैनात किया गया। गस्ती दल जब जेपी चौक के समीप पहुँची वहाँ पुलिस को देखते ही चालक कार को रोककर भागने के फिराक में था।

पुलिस के जवानों ने उसे धरदबोचा। कार की तलाशी ली गई और डिक्की में रखे 60 ब्लेंडर प्राइड की बोतल बरामद की गई। पूछ ताछ के क्रम में उसने अपना नाम सौरभ सिंह गांव जयपाल बिगहा थाना मदनपुर, ज़िला औरंगबाद निवासी बताया, थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए मेदिनीनगर न्यायालय भेज दिया गया है।

You missed