Spread the love

मनोहरपुर (राजकुमार) : सोमवार को प्रखंड संसाधन केंद्र मनोहरपुर के प्रांगण में मनोहरपुर प्रखंड के पारा शिक्षक शिक्षिकाओं ने पारा शिक्षकों के आंदोलन में वेतनमान की मांग को लेकर मुनेश्वर सिंह शहीद हुए। प्रशिक्षित पारा शिक्षक संघ महिला प्रकोष्ठ के महासचिव सीमा कुमारी के नेतृत्व में शहीद मुनेश्वर सिंह के शहादत को याद करते हुए उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर दीप जलाकर याद किया । प्रशिक्षित पारा शिक्षक संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष अमरेश विश्वकर्मा ने बताया कि मुनेश्वर सिंह संघ के कर्तव्यनिष्ठ इमानदार मधुर भाषी सदस्य थे। विगत दिनों सरकार से वेतनमान की मांगों को लेकर बिरसा चौक में धरना में बैठे थे इसी बीच वहां पर सरकार के द्वारा लाठीचार्ज हुआ जिसमें वह घायल हो गए और अस्पताल में इलाज के दौरान शहीद हो गए। उनके शहादत को पारा शिक्षक कभी भूल नहीं सकते हैं। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से निर्मल महतो दीपक उपाध्याय सुरेश दास पदमालोचन महतो मनोहरी पूर्ति गीता मनीला भुइयां जगदीश महतो एलिजा बेथ अनिल संदील समेत काफी संख्या में मनोहरपुर के पारा शिक्षक शिक्षिक उपस्थित हुए हैं।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed