Spread the love

‘परिवर्तन यात्रा’ भ्रष्ट एवं जनविरोधी हेमन्त सरकार के खिलाफ जनता को गोलबंद करेगी : डॉ दिनेशानंद गोस्वामी

चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) प्रखंड के मुड़ाल एवं हरिनिया गांवों में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ग्रामीणों के साथ बैठक किया. इस दौरान डॉ गोस्वामी ने लोगों को 23 सितम्बर को बहरागोड़ा में आयोजित विशाल परिवर्तन महा जनसभा में सम्मिलित होने का न्यौता दिया. बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि झामुमो गठबंधन सरकार के पौने 5 वर्षों के कार्यकाल में जनता ने काफी कष्ट झेले है. राज्य में जल, जमीन एवं जानवर का अस्तित्व संकट में है. बेटियों पर अत्याचार हो रहे हैं. राज्य में बेटी और माटी सुरक्षित नहीं हैं. अंचल कार्यालय में लोगों के कार्य नहीं हो रहे. लोगों को न्याय के लिए भटकना पड़ता है. गरीबों के पहुंच थाना तक नहीं है. गांवों के अधिकांश चापाकल खराब पड़े हैं. उन्होंने कहा कि बहरागोड़ा तथा चाकुलिया के स्वास्थ्य केंद्रों में बिमारियों के इलाज की समूचित व्यवस्था नहीं है. छोटी बिमारियों पर भी डॉक्टर बड़े अस्पतालों की ओर रेफर कर देते हैं. झामुमो गठबंधन सरकार में लोगों की कठिनाईयों पर कोई सुनने वाला नहीं है। डॉ गोस्वामी ने कहा कि 23 सितम्बर को बहरागोड़ा के चित्रेश्वर धाम से निकलने वाला परिवर्तन यात्रा भ्रष्ट एवं जनविरोधी हेमन्त सरकार के खिलाफ लोगों को गोलबंद करेगी. उन्होंने कहा कि जनता अब सरकार की उपेक्षा को नहीं सहने वाली है. लोग झामुमो गठबंधन सरकार को बदलने के मुड में हैं. इस मौके पर श्यामसुन्दरपुर मंडल अध्यक्ष विश्वनाथ सोरेन, बाघराय मांडी, दुर्गापद गिरि, शुभेन्दु पात्र , बाबलू गिरी, भवतारण गिरि, गंगाराम हांसदा, बबलु गिरि, दीनबंधु दास, सुनीली गिरी, रिंकू गिरी, सुशान्त गिरि, सनत गिरि , पंकज गिरि, जगत शिकारी, अरुण गिरी, रोबिन कर्मकार, सितेन गिरी, सुनील अधिकारी, रामेश्वर गिरी, मोहन सीट, संजीव गिरी, हरिपद गिरी आदि उपस्थित थे.

Advertisements
Advertisements
Advertisements