Spread the love

पटना : बिहार के शिक्षकों को ट्रांसफर – पोस्टिंग की आश जगी…

✍️  …संजय कुमार विनीत

बिहार के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों (DEO) को पत्र जारी कर 12 मार्च तक सरप्लस और रिक्तियों से संबंधित सूचना ई-शिक्षाकोश पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया है,ताकि 13 मार्च से ट्रांसफर और पोस्टिंग के लिए सॉफ्टवेयर चलाया जा सके और ट्रांसफर के लिए आवेदन किये 1 लाख 90 हजार शिक्षकों की ट्रांसफर – पोस्टिंग किया जा सके।

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि शिक्षकों के ट्रांसफर और पोस्टिंग के लिए सरप्लस और रिक्तियों से संबंधित सूचना 12 मार्च तक ई-शिक्षाकोश पोर्टल पर अपलोड करें। इसके बाद सभी कोटि में ट्रांसफर और पोस्टिंग के लिए आवेदन के लिए सॉफ्टवेयर चलाया जाएगा, सॉफ्टवेयर चलाने के बाद पोर्टल पर कोई सूचना अपडेट नहीं की जा सकेगी।

शिक्षा विभाग शिक्षकों के स्थानांतरण एवं पदस्थापन के लिए 13 मार्च से सॉफ्टवेयर चलाएगा। शिक्षकों की वरीयता और रिक्तियों के आधार पर सॉफ्टवेयर के माध्यम से ट्रांसफर-पोस्टिंग की जाएगी। सॉफ्टवेयर चलाने में करीब 7 दिन का समय लगेगा। एक बार सॉफ्टवेयर चलाने के बाद इसे किसी भी प्रकार के संशोधन के लिए इसे नहीं चलाया जा सकेगा। शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पोर्टल पर सही जानकारी अपलोड करने के निर्देश दिए हैं और कहा है कि किसी भी तरह की गलती होने पर पूरी जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधिकारी की होगी।