Spread the love

पटना : चुनाव से पहले पटना में मैट्रो

रिपोर्ट : संजय कुमार विनित 

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले पटना में मेट्रो ट्रेन की सेवा शुरू हो जाएगी। पहले फेज में मलाही पकड़ी से बैरिया बस स्टैंड तक मेट्रो ट्रेन चलेगी। इस चुनावी साल अगस्त तक इसे चलाने की तैयारी की योजना है।बिहार सरकार के अधिकारियों की निगरानी में पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन साथ में मिलकर प्रोजेक्ट को पूरा करने में युद्धस्तर पर लगे हैं। ताकि इस विकास की बात एनडीए सरकार चुनाव में कर सकते।

पटना के बाद बिहार के चार बड़े शहरों में भी मेट्रो सेवा शुरू करने की तैयारी है। इनमें गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर और दरभंगा शामिल हैं। इन शहरों में मेट्रो के रूट तय कर लिए गए हैं। सरकार योजनाबद्ध तरीके से इसपर कार्य कर रही है।

You missed