जी 20 समिट के तैयारी का जायजा लेने आपदा विभाग के सचिव अमिताभ कौशल पहुंचे पतरातु लेक रिसोर्ट…
पतरातू : रांची में 2 मार्च 2023 को होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन कार्यक्रम के पश्चात 3 फरवरी को जी 20 समिट में आए हुए सैकड़ों विदेशी मेहमान पतरातू की धरती पर स्थित पतरातु लेक रिजॉर्ट भ्रमण को पहुंचेंगे। इसको लेकर स्तर पर पतरातु लेक रिजॉर्ट डैम परीक्षेत्र के साथ साथ नवनिर्मित जी प्लस 3 गेस्ट हाउस व डैम के बीच नेतुआ गांव स्थित आईलैंड टापू में सौंदर्य करण के साथ हर तरह की सुविधा जनक व्यवस्था एवं पुख्ता सुरक्षा की जा रही है। ऐसे में स्थानीय प्रशासन एंव जिला प्रशासन के साथ साथ राजधानी रांची के आला अफसरों का आए दिन निरीक्षण कार्य चल रहा है। ताकि किसी प्रकार की व्यवस्था में कमी और सुरक्षा में चूक ना हो इसके लिए युद्ध स्तर पर तैयारी जारी है। इसी क्रम में बुधवार को झारखंड आपदा विभाग के सचिव अमिताभ कौशल पतरातु लेक रिजॉर्ट पहुंचे और निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने कार्य में लगे पदाधिकारियों व कर्मियों को कई दिशा निर्देश दिए।