राजकीय चैत्र पर्व छऊ महोत्सव सह पर्यटन मेला-2023 के दूसरे दिवस के कार्यक्रम का उद्घाटन किया पीडीजे ने…
सरायकेला: संजय मिश्रा । जिला प्रशासन एवं राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र सरायकेला के तत्वाधान बिरसा मुंडा स्टेडियम सरायकेला में आयोजित किए जा रहे राजकीय चैत्र पर्व छऊ महोत्सव सह पर्यटन मेला-2023 के दूसरे दिवस के कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार द्वारा मंच पूजन कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर पद्मश्री छुटनी महतो, सेशन जज प्रथम, सेशन जज द्वितीय, प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट, एसडीजेएम, सीजेएम, डालसा के सचिव, उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, सरायकेला अनुमंडलाधिकारी राम कृष्ण कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। दूसरे दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ यात्रा घट मंगलाचरण संगीतमय आराधना के साथ किया गया। जिसके बाद ग्रामीण छऊ नृत्य प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किए सरायकेला, मानभूम एवं खरसावां शैली के छऊ नृत्य की प्रस्तुति की गई।
साथ ही महिला दल द्वारा मानभूम छऊ, सुश्री प्रियंतिका सरकार दल द्वारा भरतनाट्यम, अशोक कुमार घोषाल दल द्वारा नृत्य शाला, महुआ पाल बेंगलुरु द्वारा मोहिनीअट्टम, सूर झंकार दल द्वारा झूमर नृत्य, निर्माल्या दल द्वारा कत्थक नृत्य, दुष्यंत बोसा दल द्वारा मयूरभंज छऊ, एवं स्थानीय संस्थाओं के कलाकारों के दो दल द्वारा सरायकेला छऊ नृत्य की प्रस्तुति के साथ दूसरे दिवस के कार्यक्रम का समापन किया गया।