टाटीसिलवे थाना में सरहुल व रामनवमी पुजा को लेकर शांति समिति बैठक सम्पन्न
राँची / नामकुम । टाटीसिलवे थाने में शुक्रवार को सरहुल और रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। इसमें थाना प्रभारी रंजीत कुमार सिंहा ने कहा कि क्षेत्र के लोग दोनों त्योहार भाईचारे के साथ मनाएं। प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार ने बताया नशे का कोई भी पदार्थ सेवन न करें। अफवाहों से बचें। कहीं भी कोई अनहोनी घटना की समाचर से तुरन्त प्रशासन को अवगत कराएं । मौके पर नामकुम प्रखंड उप प्रमुख विना कुमारी अनगड़ा प्रखंड उप प्रमुख जयपाल हजाम कृष्णा पाहान क्रिस्टो कुजुर सोहन मुंडा अर्चना मिश्रा राजन शाह सनिल जॉय मुकेश महतो समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे ।
Related posts:
