Advertisements
Spread the love

दुमका पाकुड़ मुख्य मार्ग पर लगाए गए बंपर को हटाने के विरोध में ग्रामीणों ने किया जाम

संवाददाता : झंटू पाल

काठीकुंड : दुमका पाकुड़ मुख्य मार्ग पर काठीकुंड थाना क्षेत्र के आमतल्ला के समीप अज्ञात जेसीबी द्वारा प्रशासन के सहयोग से बनाए गए बमफर को हटाने के विरोध में घंटों तक ग्रामीणों द्वारा जाम कर दिया।बता दें कि आए दिन कोयला हाइवा के चपेट में आने सड़क दुर्घटना से लोग भयभीत हैं।बीते कुछ दिनों पूर्व में आमतल्ला के समीप दो बड़ी घटना को लेकर ग्रामीणों ने मुआवजे सहित मार्ग पर बमफर लगाने की मांग को घंटों कोयला वाहन के आवागमन को बाधित रखा था।पुलिस प्रशासन ने संज्ञान में लेते उचित सहयोग राशि उपलब्ध कराते कोयला वाहन को सुचारू किया,वहीं बीडीओ द्वारा ग्रामीणों की मांग पर बमफर भी बनाया गया था,लेकिन बुधवार को लगभग दो बजे अज्ञात जेसीबी द्वारा बमफर तोड़ने का मामला देख ग्रामीणों ने उग्र होकर विरोध किया एवं पुनः मार्ग जाम करते आवागमन को बाधित कर दिया , करीब लगभग डेढ़ घंटे तक ग्रामीणों का विरोध पर मार्ग जाम रहा। दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने ग्रामीणों से पुनः बमफर बना दिए जाने का आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाते आवागमन को सुचारू किया।

You missed

राजनगर : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के नेतृत्व में निकाला गया तिरंगा यात्रा…