पौराणिक जयदा मेला शांति पूर्ण तरिके से संम्पन्न को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, अवैध शराब विक्री पर प्रतिबंध के साथ चोरो और छिनतय करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर…
चांडिल (कल्याण पात्रा) मकर संक्रति अवसर पर चांडिल के स्वर्णरेख तट के जयदा मंदिर में आयोजित चार दिवसीय मेला का आज से शुभारंभ जल स्नान से किया गया । श्रद्धालु आज सुबह से ही स्वर्णरेखा में डुबकी लगा कर अपने ईष्ट देव से अपने परिचार की लम्बी आयु और शांति की मांगा ।
शदियों से आयोजित पौराणिक जयदा टुसु मेला में लोगों की आस्था जुड़ी हुई है । मेला को लेकर जिला प्रशासन एनएच 33 राष्ट्रीय मार्ग से लेकर जयदा मंदिर तक चांडिल पुलिस की मुस्तैदी देखी जा रही है चार दिवासीय जयदा मेला शांति पूर्ण सपन्न को लेकर चाण्डिल पुलिस के द्वारा मन्दिर परिसर से एनएच ते पुरूष और महिला पुलिस को तैनात किया गया है । वही चाण्डिल थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर ने बताया की वार्षिक मेला को शातिपूर्ण तरिके से संम्पन्न को लेकर मेला में उत्पात और शरारती त्वतों पर नजर बनायें हुये है । चोरी और छिनतय जैसे मामले पर नजर रखने के लिए जगह पर महिला एवं पुरूष हथियारघारी और लाठी पार्टी को तैनात किया गया है और वरीय पदाधिकारीयों द्वारा निरक्षण किया जा रहा हैै ।
।
Related posts:
